अमरोहा: थाना आदमपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर हसनपुर-गंवा रोड गुरैठा भटटे के पास चेकिंग के दौरान 02 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 01 वैगन आर0 गाडी नं0 क्स्.2ब्ट.5184 व 9 मोटर साइकिलें बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया गया कि अमरेाहा, सम्भल, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर एवं दिल्ली से वाहनों की चोरी कर अन्य स्थानों पर बेच देते हैं और बरामद कार को दिल्ली से चोरी करना बताया गया।
इस संबंध में थाना आमदपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आदिल पुत्र रसीद निवासी सरायतरीन मौहल्ला हौज कटोरा थाना हयातनगर जनपद सम्भल।
2. कमरूददीन पुत्र आशक अली निवासी कस्बा व थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।
बरामदगी
1. एक वैगन आर कार
2. चोरी 9 मोटर साइकिलें
