चित्रकूट: थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गोल तालाब कसहाई रोड निवासी श्री अरविन्द यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र सुरेश चन्द्र यादव की रामचन्द्र रैकवार, बच्चा कोरी निवासीगण उपरोक्त व दीपू पाण्डेय, छुट्टन कोरी निवासीगण इलाहाबाद रोड कस्बा व थाना कर्वी द्वारा जुए के पैसांे को लेकर हुये विवाद में गले में रस्सी का फंदा डालकर व सिर मे चोट पहुॅंचाकर हत्या कर दी गयी।
इस संबंध मंे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 457/17 धारा 302/34 भादवि बनाम रामचन्द्र रैकवार, बच्चा कोरी, दीपू पाण्डेय व छुट्टन कोरी पंजीकृत कर अभियुक्त दीपू, रामचन्द्र व बच्चा कोरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दीपू निवासी इलाहाबाद रोड कस्बा व थाना कर्वी जनपद चित्रकूट
2-रामचन्द्र निवासी गोल तालाब कसहाई रोड थाना कोतवाली जनपद चित्रकूट
3-बच्चा निवासी गोल तालाब कसहाई रोड थाना कोतवाली जनपद चित्रकूट
