मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि रणवीर और आमिर एक विज्ञापन फिल्म साथ में करने वाले हैं। वे एक मोबाइल कंपनी के लिए विज्ञापन करने वाले हैं।

यह विज्ञापन काफी मजेदार होने वाला है। यह मजेदार होने के साथ-साथ एक सीरिज के रूप में आएगा। दोनों सितारे इसके लिए सहमत हो गए हैं और समय मिलते ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। टीम अभी कांसेप्ट पर काम कर रही है। रणवीर फिलहाल ‘गली बॉय’ की और आमिर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

रणवीर पहले भी बता चुके है कि आमिर उनके आदर्श हैं और वह उनके साथ काम करना पसंद करेंगे। रणवीर ने यह भी बताया था कि कैसे आमिर की वजह से ही वे एंटरटेनर बने हैं इसलिए रणवीर के लिए यह विज्ञापन बहुत खास होगा।
समाचार जगत
12 comments