33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दो शराब तस्कर गिरफ्तार, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस टीम को 50 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी

उत्तर प्रदेश

आजमगढ़: दिनांक 07/07/2017 को प्रातः सूचना मिली थीए की थाना रौनापार अन्तर्गत ग्राम केवटहिया में शराब पीने से लोगो की मौत हो रही है इस सूचना पर मण्डलध् जनपद के वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया था बाद में थाना रौनापार के ग्राम सलेमपुर ओडराए थाना जीयनपुर के अजमतगढ़, ग्रामसभा खांडए ग्रामसभा चौको खुर्द में भी शराब पीने से कुछ लोगो की मौत हुयी थी तथा कुछ लोग बीमार हुये थेए प्रशासन के त्वरित कार्यवाही एवं उचित इलाज से दर्जनो व्यक्तियो का जान बचाया गया घटना अत्यन्त गम्भीर की थी अतः पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व मे मय स्वाट के 5 टीमो का गठन किया गया जिसका प्राथमिक उद्देश्य शराब से होने वाली मौतो को तत्काल रोकना तथा अपमिश्रित शराब की आपूर्ति करने वाले व्यक्तियो की तत्काल गिरफ्तारी करना थाए टीमो द्वारा विस्तृत छान बिन करने पर यह जानकारी हुयी की विगत 10 साल से जनपद आजमगढ़ में अपमिश्रित एल्कोहल को शराब के रूप में छोटे.छोटे पाऊचो में बनाकर ग्राम स्तर पर रिटेलर से बिक्री करायी जा रही है इसी क्रम में टीमो द्वारा दिनांक 10/07/2017 को 6 व्यक्तियो कोए दिनांक 11/07/2017 को 5 व्यक्तियो कोए दिनांक 12/7/2017 को 2 व्यक्तियो को अपमिश्रित शराब (मिथाइल एल्कोहल) के सौकडो पाऊचो के साथ गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछ ताछ में यह जानकारी हुयी की जनपद में मिथाइल एल्कोहल को शराब के रूप में पाऊच में भर कर पूरे जनपद में आपूर्ति की जा रही है जनपद आजमगढ़ में इस रैकेट का मुख्य सरगना मुलायम सिंह यादव उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र पवारू यादव ग्राम केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ है जिसके द्वारा आपूर्ति की गयी शराब (मिथाइल एल्कोहल) से वर्ष 2013 में थाना मुबारकपुर के भिन्न-भिन्न गांवो में 53 व्यक्तियो की मृत्यु हो चुकी है। इस अभियुक्त ने अपनी गिरफ्तारी को रोकने के लिये थानाध्यक्ष मुबारकपुर की CUG नं0 पर भी 2013 की घटना की पुनारावृत्ति करने की धमकी दी गयी थी।

दिनांक 14/7/2017 को कस्बा जीयनपुर मुबारकपुर मोड से उपरोक्त घटना के मुख्य सुत्रधार मुलायम यादव उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र पवारू यादव ग्राम केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व ग्राम करैला से पिन्टू यादव उर्फ सुबाष यादव पुत्र हरिहर यादव ग्राम करैला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया जिनकी गिरफ्तारी पर पूर्व से ही पुलिस अधीक्षक द्वारा 5.5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

विस्तृत पूछताछ से यह जानकारी हुयी की अभियुक्त मुलायम यादव अपने अन्य साथियो के साथ जनपद मऊ में कुख्यात नकली शराब (मिथाइल एल्कोहल) के तस्कर धर्मेन्द्र मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या निवासी मऊ से टैंकरो तथा ड्रमो में मिथाइल एल्कोहल मंगा कर जनपद आजमगढ़ व उसके आस पास के जनपदो में आपूर्ति की जा रही है जिससे पूर्व के भी कई सामूहिक मौत की घटनाये हो चुकी है।

अभियुक्त मुलायम यादव व पिन्टू यादव ने विस्तृत पूछ.ताछ में बताया कि हम लोग मुन्ना राजभर थाना मुबारकपुरए राममिलन चौरसिया थाना बिलरियागंज व प्रदीप यादव थाना बिलरियागंज तथा गनिका यादव ग्राम करैला थाना जीयनपुर के माध्यम से ग्राम स्तर पर रिटेलर बना रखे है तथा टैंकरो में अपमिश्रित शराब ;मिथाइल एल्कोहलद्ध लाकर छोटे पाऊचो में पैक कराकर इनके माध्यम से ही सप्लाई की जाती है।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये 50 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी
बरामदगी.
1) स्कार्पियो- बिना नम्बर प्लेट
2) बेगनार कार नं0.UP 50 W 3068
3) अपमिश्रित शराब (मिथायल एल्कोहल)- 503 पाऊच

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं वांछित अभियोग.

क्र0सं0 अभियुक्तकानाम अभियोग
1 मुलायम यादव उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र पवारू यादव ग्राम केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 1 मु0अ0सं0182/17 धारा 272/273/284/304/328 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
2 मु0अ0सं0183/17 धारा 272/273/304/284 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
3 मु0अ0सं0 184/17 धारा 272/273/120b/328 IPC व 60 Ex ACT थाना जीयनपुर आजमगढ़
4 मु0अ0सं0187/17धारा 272/273/284/304/120B IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
5 मु0अ0सं0189/17 धारा 272/273/284/304/328 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
6 मु0अ0सं0 190/17 धारा 272/273 IPC व 60 Ex ACT थाना जीयनपुर आजमगढ़
2 पिन्टू यादव उर्फ सुबाष यादव पुत्र हरिहर यादव ग्राम करैला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 1 मु0अ0सं0182/17 धारा 272/273/284/304/328 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
2 मु0अ0सं0183/17 धारा 272/273/304/284 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
3 मु0अ0सं0 184/17 धारा 272/273/120B/328 IPC व 60 Ex ACT थाना जीयनपुर आजमगढ़
4 मु0अ0सं0187/17धारा 272/273/284/304/120B IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
5 मु0अ0सं0189/17 धारा 272/273/284/304/328 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
6 मु0अ0सं0 190/17 धारा 272/273 IPC व 60 Ex ACT थाना जीयनपुर आजमगढ़

अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास.
मुलायम उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र पवारू यादव ग्राम केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 364/13 272/273/284/304 IPC व 60/63 EX ACT मुबारकपुर
2 363/13 272/273/304 IPC मुबारकपुर
3 397/13 272/273/284 IPC व 60/63 EX ACT मुबारकपुर
4 398/13 3/25 A ACT मुबारकपुर
5 15/14 3(1) UP गैगेस्टर एक्ट मुबारकपुर
6 89/15 110G ACT मुबारकपुर
7 223/15 3/4 गुण्डा एक्ट मुबारकपुर
8 423/16 272/273 IPC व 60/72 EX ACT व 207 Mv ACT मुबारकपुर

पिन्टू यादव उर्फ सुबाष यादव पुत्र हरिहर यादव ग्राम करैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 301/13 60/60(2) EX ACT व 272/273 IPC जीयनपुर
2 48/14 60 Ex ACT व 272/273 IPC जीयनपुर
3 259/14 60/60A Ex ACT व 272/273 IPC जीयनपुर

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More