28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केंद्रीय आवासीय शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा अपशिष्‍ट पृथककरण पर दिल्‍ली में सभी आवासीय कल्याण समितियों तक पहुँचेगे

केंद्रीय आवासीय शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा अपशिष्‍ट पृथककरण पर दिल्‍ली में सभी आवासीय कल्याण समितियों तक पहुँचेगे
देश-विदेशप्रौद्योगिकी

नई दिल्ली: आगामी दो वर्षों में शहरी भारत की स्‍वच्‍छता सुनिश्‍चित करने के लिए ठोस अपशिष्‍ट प्रबंध के महत्‍व को आधारभूत बताते हुए आवास व शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वे राष्‍ट्रीय राजधानी की सभी आवासीय कल्‍याण समितियों से मिलेंगे और उनसे नगरपालिका अपशिष्‍ट के पृथककरण को सुनिश्‍चित करने का आग्रह करेंगे।

 श्री पुरी ने आज ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा’ अभियान में भाग लेते हुए एनडीएमसी के क्षेत्र, सरोजिनी नगर मार्किट में झाडू लगाई। बाद में, उन्‍होंने अपने मंत्रालय व एनडीएमसी के वरिष्‍ठ अधिकारियों, मार्किट समिति के प्रतिनिधियों, आम जनता एवं सफाई कर्मचारियों से बात करते हुए, दिल्‍ली में कचरा संकट पर गंभीर चिंता जताई।

     श्री पुरी ने कहा ‘शौचालय निर्माण बहुत आसान है किंतु 2019 तक शहरी भारत की स्‍वच्‍छता सुनिश्‍चित करने के लिए ठोस अपशिष्‍ट प्रबंध एक वास्‍तविक चुनौती है। शहरी क्षेत्र में 66 लाख निजी घरेलू शौचालय निर्माण के लक्ष्‍य के तहत लगभग 37 लाख इकाईयों का निर्माण किया जा चुका है। लक्ष्य का 56 प्रतिशत मिशन पहले ही प्राप्‍त कर लिया गया है और यह प्रक्रिया जारी है। प्रत्‍येक वर्ष देश के शहरों, नगरों में लगभग 65 मिलियन टन ठोस अपशिष्‍ट होता है। इसकी प्रोसेसिंग यह एक वास्‍तविक चुनौती है। अभी तक ठोस अपशिष्‍ट का लगभग एक चौथाई ही प्रोसेसिंग हो पाया है। कुल ठोस अपशिष्‍ट के प्रक्रमण को सुनिश्‍चित करने के लिए किए जा रहे प्रयास तभी सफल होंगे यदि अपशिष्‍ट के पृथककरण को सुनिश्‍चित किया जाए। अपशिष्‍ट से खाद व ऊर्जा की कड़ी के निर्माण की सफलता के लिए आवश्‍यक है। इस कार्य के लिए मैं दिल्‍ली में सभी आरडब्‍ल्‍यूए से सम्पर्क करूँगा। व सभी 11 जिलों को लिखित में कहूंगा कि पृथककरण के लिए आवश्‍यकतानुसार कार्य करें। फिलहाल, दिल्‍ली में उत्‍पन्‍न हो रहे अपशिष्‍ट का केवल आधे का ही प्रकमण हो रहा है जो चिंता का विषय है।

     श्री पुरी ने कहा कि ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन पर ठोस कार्य करने के लिए इस सप्ताह के आरम्भ में आधुनिक उपकरण व नए तरीकों को मुहैया कराने के लिए उनके मंत्रालय ने 300 करोड़ रूपये की कार्य योजना को मंजूरी दी है। जिससे इस वर्ष दिसंबर के अंत तक प्रतिदिन 670 टन अपशिष्‍ट की प्रोसेसिंग हो सकेगी।

श्री पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘स्‍वच्‍छ भारत मिशन’ परिवर्तनकारी पहल में से सबसे महत्‍वपूर्ण है तथा यह मिशन मुख्‍यत: आदतों में बदलाव के बारे में है। उन्‍होंने कहा विगत़ 1916 में महात्‍मा गांधी ने राजनीतिक स्‍वतंत्रता से अधिक स्‍वच्‍छता को प्राथमिकता दी। श्री पुरी ने ध्‍यान दिलाया कि स्‍वच्‍छ भारत को सुनिश्‍चित बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने साहसिक प्रयास किए हैं।

     मंत्री महोदय सरोजिनी नगर मार्किट क्षेत्र में गए और उन्‍होंने देखा कि यह बाजार राष्‍ट्रीय राजधानी के केंद्र में स्‍थित है जिसे आसपास के क्षेत्र में सरकारी कालोनियों के पुर्नविकास जारी है। उन्होने कहा कि इस संदर्भ में आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए इस बजार तक बेहतर पहुँच, व आधुनिक सेवाओं की आवश्‍यकता है।

     मंत्री महोदय के अतिरिक्त मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद के चेयरमैन श्री नरेश कुमार, एनडीएमसी व मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी, मार्किट एसोसिऐशन के प्रतिनिधि व आम जनता ने ‘श्रमदान’ में भाग लिया।

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी 17 सितम्बर, 2017 को नई दिल्ली नगर पालिका क्षेत्र में सरोजनी नगर मार्केट में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लेते हुए।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More