नई दिल्ली: प्लास्टिक और लैमिनेट कराने वाले आधार कार्ड अब काम नहीं करेंगे। वहीं इससे आपको नुकसान उठाना पड़ा सकता है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसको लेकर आमलोगों के लिए चेतावनी जारी की है। इसके अलावा संबंधित व्यक्ति की जानकारी के बिना उसकी निजी सूचनाएं भी दूसरे लोगों के हाथों में पहुंच सकती है।

आपको बता दें कि आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए आमतौर पर लोग उसका लैमिनेशन करा देते हैं या फिर उसे प्लास्टिक कार्ड में बदलवा लेते हैं। आधार कार्ड को प्लास्टिक कार्ड में बदलने पर 50 से 300 रुपये तक का खर्चा आता है।

आधार का ब्यौरा लीक होने की शिकायत पर यूआईडीएआई ने लोगों को जागरूक करने के साथ ही सुरक्षा चक्र को और मजबूत करने में जुटा है। यह बयान भी उसी दिशा में उठाया गया कदम है।
UPUK Live