बुलन्दशहर: थाना सिकन्द्राबाद पर शाहबुद्दीन निवासी तिलबेगमपुर थाना सिकन्द्राबाद की हत्या के संबंध में मु0अ0सं0 872/17 धारा 302/201/34 भादवि बनाम मारूति कार सवार 04 अज्ञात बदमाश पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान चार अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये।
दिनांक 07.11.2017 को प्रातः 08.00 बजे थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों सचिन, कुलदीप, हरबीर को गुलावठी हाईवे फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मारूति-800 व हत्या में प्रयुक्त पाना बरामद किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया। अभियुक्त सचिन के विरूद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर के विभिन्न थानों पर हत्या, लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 13 अभियोग व अभियुक्त कुलदीप के विरूद्ध 8 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सचिन निवासी मिलक खटाना थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर।
2-कुलदीप निवासी मिलक खटाना थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर।
3-हरबीर निवासी कैमराला थाना दादरी जनपद गौतमबद्धनगर।
बरामदगी
1-मारूति-800 नं0-यूपी-16ई-8215।
2-आलाकत्ल लोहे का पाना।
