ऋशिकेश: सरस्वती शिशु मन्दिर एवं विद्या मन्दिर, मुनिकी रेती, ऋशिकेश में आयोजित शिशु भारती छात्र संसद कार्यप्रणाली दायित्वबोध समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने कहा कि विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन से ही संसदीय कार्य का बोध होना देष की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिये अच्छा संकेत है।
मुनि की रेती, सरस्वती विद्या मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक व्यवस्था में विष्वास रखता है। लोकतंत्र में संसदीय कार्य प्रणाली का विषेश महत्व होता है। विद्यार्थी जीवन से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का बोध होना इस बात को इंगित करता है कि हमें अपने देश की राजनीतिक, सामाजिक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त होती है।
उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के दायित्वबोध समारोह आयोजित कर जहाॅं एक ओर छात्र-छात्राओं को संसदीय कार्य की जानकारी प्राप्त होती है, वहीं विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर भी प्राप्त होते हैं।
दायित्वबोध समारोह में विद्या भारती के संगठन मंत्री भुवन चन्द्र, विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक श्री सत्यप्रसाद बंगवाल, भरतमणि कुंडियाल, हर्शमणी व्यास, संदीप मल्होत्रा, शक्तिधर बहुगुणा, कंुज बिहारी भट्ट, बबली जोषी, कुसुम कंडवाल आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।