29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चिकित्सा शिक्षा विभाग में जो कार्य किये गये है वे अपने आप में कीर्तिमान है: आशुतोष टण्डन

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी‘ ने आज अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कनवेंशन सेन्टर, लखनऊ में चिकित्सा शिक्षा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें 419.69 करोड़ रूपये की लागत से 35 परियोजनाओं तथा 4.06 करोड़ रूपये की लागत से 02 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज बदायूॅ 300 बेड का हास्पिटल, टाईप-3 के 32 आवास, टाईप-5 के 04 आवास तथा प्रधानाचार्य आवास तथा राजकीय मेडिकल कालेज सहारनपुर में गल्र्स हाॅस्टल, व्बाॅज हाॅस्टल, लाइबरेरी, इन्टर्न मेल हास्टल, इन्टर्न फिमेल हास्टल, सब स्टेशन, मोर्चरी, पी0आर0ए0, सिनियर रेजी0 हाॅस्टल, जूनियर रेजी0 हाॅस्टल, ओ0टी0 ब्लाॅक, नर्सेज हाॅस्टल, गेस्ट हाउस परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

श्री टण्डन ने राजकीय मेडिकल कालेज, आगरा, गोरखपुर, व झांसी के रिसेप्शन काम्प्लेक्स तथा 02 नग माड्यूलर ओ0टी0, राजकीय मेडिकल कालेज, बांदा के वार्ड ब्लाक, ओ0टी0 ब्लाक, जिम्नेजियम ब्लाक, इमरजेन्सी ब्लाक, राजकीय मेडिकल कालेज अम्बेडकरनगर में गेस्ट हाउस, जे0आर0 छात्रावास, लक्ष्मीपति सिंहानिया हृदय रोग संस्थान, कानपुर ओ0पी0डी0 ब्लाक, गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज, कानपुर, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज के लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लान्ट, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ के जैव सुरक्षा प्रयोगशाला, लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लान्ट परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

श्री टण्डन ने के0जी0एम0यू0, लखनऊ में सौर ऊर्जा संयत्रों के कार्य, हाईपर बैरिक आक्सीजन थिरेपी सिस्टम, टेलीमेडिसिन सेन्टर, धातृ अमृत कलश, राजकीय मेडिकल कालेज गोरखपुर में गेस्ट हाउस व राजकीय मेडिकल कालेज मेरठ में बर्न यूनिट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में सभी विभागों में एक नयी कार्य संस्कृति का जन्म हुआ है। सभी योजनाएं समय से पूरी हो ऐसे लक्ष्य निर्धारित किये गये है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में जो कार्य किये गये है वे अपने आप में कीर्तिमान है। कार्यों को पूरा करने के लिए मेडिकल स्ट्रेटजी सेल का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि मरीजों के तीमारदारों के मद्द के लिए रिसेप्शन सेन्टर बनाये गये।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुम्भ विश्व का सबसे बड़ा मानव एकत्रीकरण महोत्सव था। इसलिए इलाहाबाद मेडिकल काॅलेज में समय से बहुत सुधार कर दिये गये थे। मेडिकल कालेजों में शिक्षा की गुणवत्ता व सीटों में बढ़ोत्तरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने 13 मेडिकल कालेज बनाये थे, वर्तमान सरकार द्वारा दो वर्ष में ही 13 मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान में एम0बी0बी0एस0 की 1990 सीटें है, 910 सीटें बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। कानपुर कार्डियोलाॅजी में भी काफी सुधार किया गया है।

विधि एवं न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि के0जी0एम0यू0 का नाम पूरी दुनिया में है। यहां के डाक्टर व प्रोफेसर अपने साथ-साथ चिकित्सा विश्वविद्यालय का नाम भी रौशन कर रहे है। यह हमारे विधानसभा क्षेत्र में आता है। हमने 400 किलो वाॅट का सोलर प्लान्ट, 900 किलो वाॅट का पार्क तथा खाने बनाने का भी प्लान्ट लगाया है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा0 रजनीश दूबे ने कहा कि 424 करोड़ की योजनाएं अन्य विभाग के पाॅच हजार करोड़ की योजनाओं के समान है। के0जी0एम0यू0 में एम0बी0बी0एस0 एक बेंच मार्क रहा है। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मेडिकल कालेजों मे आक्सीजन प्लान्ट लगाये गये है। प्लान्ट की कीमत से ज्यादा समाज पर इसका बहुत प्रभाव पड़ेगा।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More