मुंबई: हिंदी साहित्य में ऐसे कई कथाकार हैं जिनकी रचनाएं लोगों को आज भी बेहद पसंद हैं. इन्हीं कथाकारों में से एक हैं फणीश्वरनाथ रेणु, जिनकी कहानी ‘पंचलाइट’ जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. जी हां, पंचलाइट जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया है. फिल्म इस साल 17 नवम्बर को रिलीज होगी.
फिल्म ‘पंचलाइट’ की कहानी बिहार के ग्रामीण परिवेश पर आधारित होगी. जिसमें गांव के रहने वाले एक युवक ‘गोधन’ को ‘मुनरी’ से प्यार हो जाता है. जिसके चलते उसे गांव से बाहर निकाल दिया जाता है.
एक दिन मेले से गांव वाले पेटोमैक्स खरीद कर लाते हैं, जिसे लोग पंचलाइट कहते हैं. जिसे जलाने के लिए गांव वाले गोधन की मदद लेते हैं.
निर्देशक अविनाश दास ने भी फिल्म का फर्स्टलक शेयर किया है और मेकर्स को फिल्म के लिए बधाई दी है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा ,अमितोष नागपाल, राजेश शर्मा,,ब्रिजेन्द्र काला, वीरेन्द्र सक्सेना, प्रणय नारायण, इकबाल सुलतान, सुब्रत दत्त, ललित परीमू, अनुराधा मुखर्जी, अरूप जागीरदार, कल्पना झा, मालिनी सेनगुप्ता, पुण्यदर्शन गुप्ता की भी अहम भूमिका है.