ओशन फिल्म सिरीज की चौथी फिल्म ‘ओशन 8’ में कुछ अलग होने वाला है. इस बार इसमें पैसे लूटने के लिए 8 फीमेल की टीम बनी हैं. 15 सेकेंड का टीजह है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है फिल्म कितनी शानदार होने वाली है. वैसे आपको बता दें बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.फिल्म में सांड्रा बुलक पिछली फिल्मों के मुख्य किरदार डैनी ओशन यानी जॉर्ज क्लूनी की बहन डेबी ओशन बनी हैं. वो एक चोरी को अंजाम देने के लिए 7 लड़कियों को रिक्रूट कर रही हैं.
स्टीवन सोडरबर्ग की ओशन ट्रियोलॉजी के बाद की फिल्म ‘ओशन 8’ का निर्देशन गैरी रौस ने किया है. जॉर्ज क्लूनी और स्टीवन सोडरबर्ग फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी.
3 comments