देहरादून: श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,उत्तराखण्ड ने कहा कि ओवरलोडिंग प्रदेश में घटित सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है। प्राय: देखने में आ रहा है कि प्राईवेट बस, टैक्सी, मैक्स, सिटी बस आटो/विक्रम चालकों द्वारा निर्धारित क्षमता से अधिक सवारिया ढोने एवं यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाली दुर्घटनाओं के साथ-साथ जनहानि भी हो रही है। सड़क दुर्घनाओं में प्रभावी कमी हेतु Enforcement level को बढ़ाया जाना नितान्त आवश्यक है। अतः उक्त परिपेक्ष्य में आज दिनांक 14, दिसम्बर 2017 को श्री अशोक कुमार ने क्षमता से अधिक सवारियां ले जाने वाले बस, सिटी बस, आटो/विक्रम, मैक्सी, प्राईवेट टैक्सी एवं निर्धारित क्षमता से अधिक भार ले जाने वाले ट्रक, डम्पर, ट्रैक्टर – ट्राली, ट्राला आदि वाहनों के विरुद्ध दिनांक 14दिसम्बर, 2017 से 01 माह का सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु सभी जनपदों, यातायात पुलिस, सिटी यूनिट को निर्देश निर्गत किये हैं।