गोरखपुर: सतर्कता अधिष्ठान पर श्री राम सहाय चैधरी निवासी कन्हौली थाना रूद्रपुर जिला देवरिया द्वारा दिनांक 01-08-2016 को प्रार्थना पत्र दिया गया कि रोहतास निवासी ग्राम सतुआभार थाना खजनी जिला गोरखपुर हाल पता अवर अभियन्ता (जे0ई0) विद्युत वितरण उपकेन्द्र 3 रूद्रपुर जनपद देवरिया द्वारा विद्युत भार कम करने के लिये 5000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि रिश्वत लेते श्री रोहताश को रंगेहाथ पकड़वाना चाहता है ।
दिनांक 03-08-2016 को समय 1230 बजे उ0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर सेक्टर गोरखपुर की ट्रैप टीम द्वारा श्री रोहताश अवर अभियन्ता को शिकायतकर्ता श्री राम सहाय चैधरी से 5000 रूपया का रिश्वत लेते हुए उसके कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया ।
ट्रैप टीम द्वारा थाना रूद्रपुर पर मु0अ0सं0 298/16 धारा 7/13(1)डी सपठित धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधि0 1988 का अभियोग पंजीकृत कराया गया । अभियोग की विवेचना उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर के निरीक्षक द्वारा सम्पादित की जा रही है।
