25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कोरोना संक्रमितों की संख्या 34.56 लाख के पार, सक्रिय मामले 7.51 लाख से अधिक

देश-विदेश

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और शुक्रवार देर रात तक संक्रमण के 71 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 34.56 लाख के पार हो गया जबकि 993 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 62 हजार के पार हो गयी।

वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वद्धि जारी है और आज फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया।

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 71,831 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 34,56,407 तथा मृतकों की संख्या 62,688 हो गयी है।

चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामलों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज 9210 मरीज बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़कर 7,51,233 पहुंच गये।

इस दौरान 58,848 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों का आंकड़ा 26 लाख को पार कर 26,41,911 पर पहुंच गया। इसके कारण स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 76.31 प्रतिशत से सुधरकर आज 76.43 फीसदी पर पहुंच गयी। मृत्यु दर भी घटकर 1.81 फीसदी रह जाने से भी राहत मिली है।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 14,427 नये मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 10,526, कर्नाटक में 8960, तमिलनाडु में 5996, उत्तर प्रदेश में 5405, ओडिशा में 3682, पश्चिम बंगाल में 2982, तेलंगाना में 2942, केरल में 2543, बिहार में 1998, दिल्ली में 1808, पंजाब में 1542, मध्य प्रदेश में 1252, हरियाणा में 1298 तथा गुजरात में 1272 नये मामले सामने आये।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 14,361 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 7,47,929 पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान 11,607 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 5,43,170 हो गयी है। इस दौरान 331 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,775 हो गयी है।

महाराष्ट्र में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक बढ़ोत्तरी के साथ 72.62 प्रतिशत रह गई जो गुरुवार को 72.46 फीसदी रह गयी थी। इससे पहले मंगलवार को यह 73.14 प्रतिशत पहुंच गयी थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर कल के 3.19 फीसदी से घटकर 3.17 प्रतिशत रह गयी। राज्य में आज सक्रिय मामलों में दो हजार से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,80,718 रही जो गुरुवार को 1,78,234 थी।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजाें की संख्या करीब दो हजार बढ़ने से सक्रिय मामले 96,191 हो गये। राज्य में अब तक 3,714 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या तीन लाख को पार कर बढ़कर 3,03,711 हो गयी।

कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 8960 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 3,18,752 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है और यहां अब 86,347 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,368 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,27,018 लोग स्वस्थ हुए हैं। कर्नाटक में आज कोरोना के 7464 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में देश में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 142 बढ़कर 52,506 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या सात हजार को पार कर 7050 हो गयी है। वहीं राज्य में अब तक 3,49,682 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तमिलनाडु में आज 5752 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 52,651 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3294 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,57,879 मरीज ठीक हुए हैं।

तेलंगाना कोरोना वायरस का नया हॉटस्पाट बनता जा रहा है। तेलंगाना में आज कोरोना के 2942 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,425 हो गयी। राज्य में कोरोना के 28,951 सक्रिय मामले हैं और अब तक 799 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 87,675 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2982 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,53,754 हो गयी लेकिन इस दौरान 3286 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 26,349 रह गयी। बंगाल में इस महामारी से अब तक 3073 लोगों की मौत हुई है जबकि अब तक 1,24,332 लोग स्वस्थ हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले बढ़कर 28,836 हो गये हैं और 509 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 65,323 हो गयी है।

केरल में भी कोरोना संक्रमण के नये मामलों में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। केरल में आज कोरोना के 2543 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामले बढ़कर 23,112 हो गये। राज्य में इस महामारी से अब तक 275 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 45,854 हो गयी है।

बिहार में सक्रिय मामले घटकर 17,728 हो गये हैं। राज्य में अब तक कोविड-19 से 674 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,12,445 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

गुजरात में सक्रिय मामले 14,974 हैं तथा 2976 लोगों की मौत हुई है और 74,651 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15,063 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 33,008 हो गयी है जबकि अब तक 1307 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले बढ़ने से यह संख्या 13,550 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4389 हो गयी है तथा अब तक 1,51,473 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1323, राजस्थान में 1017, जम्मू-कश्मीर में 678, हरियाणा में 661, झारखंड में 378, असम में 286, छत्तीसगढ़ में 251, उत्तराखंड में 228, पुड्डुचेरी में 199, गोवा में 175, त्रिपुरा में 89, चंडीगढ़ में 45, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 42, हिमाचल प्रदेश में 32, लद्दाख एवं मणिपुर में 27-27 ,नागालैंड में आठ, मेघालय में नौ, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है। रॉयल बुलेटिन

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More