27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, आज सामने आए 2,436 नए मामले

देश-विदेश

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में लॉकडाउन जारी है, बावजूद इसके संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। इस बीच, शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 2,436 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 2,436 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,229 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से 139 और लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या 2,849 हो गई है। शुक्रवार को 1475 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 35,156 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा कि राज्य में अब कुल 42,224 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 5,22,946 लोगों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण राज्य में फंसे लगभग 11.90 लाख प्रवासी श्रमिकों को एक मई से दो जून के बीच 826 श्रमिक विशेष ट्रेन सेवाओं के जरिये 21 राज्यों में वापस भेजा गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार ने उनके यात्रा किराये का 100 करोड़ रुपये भी वहन किया था।

बयान में कहा गया है कि सबसे अधिक 450 ट्रेन सेवाओं का संचालन उत्तर प्रदेश के लिए किया गया। इसके बाद बिहार के लिए 177, पश्चिम बंगाल के वास्ते 49, मध्य प्रदेश 34, झारखंड 32, राजस्थान के लिए 20 और ओडिशा के लिए 17 ट्रेनों का संचालन किया गया। इसमें कहा गया है कि कर्नाटक, जम्मू, छत्तीसगढ़, असम, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल, तेलंगाना और मिज़ोरम के लिए भी ट्रेनें चलाई गई। बयान में कहा गया है कि 155 ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कुर्ला) से रवाना हुई थी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 137 ट्रेन जबकि पुणे, बोरिवली, बांद्रा टर्मिनस और पनवेल से क्रमशः 78, 72, 65 और 45 ट्रेनें रवाना हुई थी।

बताते चले कि देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,26,770 तक पहुंच गई है और कुल 6,348 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं इस वायरस से अब तक 1,09,462 लोग ठीक हो चुके हैं। पंजाब केसरी

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More