Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आयुष्मान खुराना चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल्स के दीवाने हुए

मनोरंजन

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना, जो क्रिकेट के जबरदस्त फैन हैं और हमेशा टीम इंडिया का समर्थन करते हैं – चाहे वह घरेलू मुकाबला हो या अंतरराष्ट्रीय, कल पूरे दिन इंस्टाग्राम पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते रहे। जैसे ही भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता, उन्होंने कई इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पोस्ट कीं, जिसमें वह मैच देखते और टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते नजर आए।

यहाँ तक कि शूटिंग के लिए सफर कर रहे आयुष्मान इस रोमांचक मैच से नजरें नहीं हटा सके, जैसा कि उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में साफ देखा गया।

आयुष्मान इस समय अपनी आने वाली फिल्मथमाकी शूटिंग कर रहे हैं, जो मैडॉक फिल्म्स की हॉररकॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। उन्होंने अपनी पूरी फिल्म की टीम को इकट्ठा किया, और सभी ने मिलकर मैच के आखिरी रोमांचक लम्हों का आनंद लिया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में, आयुष्मान को स्क्रीन पर आंखें गड़ाए भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के फाइनल के आखिरी क्षणों को देखते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही भारत की जीत पक्की हुई, वह जोरदार खुशी में झूम उठे और पूरी टीम उनके साथ जश्न मनाने लगी।

👉 पोस्ट देखें: https://www.instagram.com/reel/DG_LW4mivbo/?utm_source=ig_web_copy_link

आज दोपहर, आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह भारत की जीत के रोमांच से अभी तक बाहर नहीं आ पाए हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपनी खास शैली में टीम इंडिया के लिए एक कविता लिखी और सुनाई।

कविता: आय कांट गेट ओवर इट कांट गेट ओवर इट यार कोई हरा ना पाया हमें ऊपर वाला हमारा सारथी है पर सच कहूं हमारी टीम सेल्फलेस है, निस्वार्थी है इट्स अक्चवली ए रेयर साइड टु सी समबडी एल्स सैड फॉर समबडी एल्स इस डिस्मिसल शुभमन आउट होता था निराश रोहित होता था। श्रेयस कुछ गलत कर देता, कोहली का चेहरा उतर जाता कोहली के आउट होने पर तो के एल ने फ्रस्ट्रेट होकर कह भी दिया था क्या कर रहे हो यार? मैं ले रहा था ना रिस्क। पाकिस्तान के अगेंस्ट रोहित हाथ उठा उठाकर खुश हो रहा था और विराट को कह रहा था एंड में लगा दे लगा दे सिक्स बिफोर दी लास्ट इंग्लैंड सीरीज वी वेर नेवर शुअर अबाउट रोहित एंड स्टीम। रोहित का बल्ला नहीं चल रहा था। वी वर ऑल्सो मिसिंग बुमराह की सीम रोहित का हुआ कमबैक बैक्ड बाय हिज़ नेशन, सच बताऊँ मैंने तो कभी नहीं देखा उससे बेटर हैंड आई कोर्डिनेशन।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More