27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अमेज़न प्राइम वीडियो ने अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘वन माइक स्टैण्ड’ में सेलिब्रिटीज को स्टैण्ड-अप कॉमिक्स बनाया

मनोरंजन

वन माइक स्टैण्ड की मेजबानी सपन वर्मा कर रहे हैं और इसमें यूट्यूब क्रिएटर भुवन बाम, गायक-संगीतकार विशाल डडलानी, अभिनेत्रियाँ ऋचा चड्ढा और तापसी पन्नू और राजनेता डॉ. शशि थरूर जैसे सेलिब्रिटीज पहली बार स्टैण्ड-अप कॉमेडी करने का प्रयास करेंगे. ओन्ली मच लाउडर (OML) के साथ भागीदारी में बनी इस बिलकुल नई अमेज़न ओरिजिनल सीरीज में विभिन्न पेशेवर पृष्ठभूमियों से आने वाले इन सेलिब्रिटीज को भारत के सबसे हाजिरजवाब कॉमेडियंस जैसे रोहन जोशी, आशीष शाक्य, जाकिर खान, कुणाल कामरा और अंगद सिंह रान्याल का साथ मिलेगा. 200 देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स अपने प्रकार की पहली इस अमेज़न ओरिजिनल सीरीज के सभी पाँच एपिसोड बिंगे फॉर्मेट में 15 नवंबर, 2019 से देख सकेंगे

प्राइम लेटेस्‍ट और एक्‍सक्‍लूसिव फिल्मों, टीवी शोज, स्टैण्ड-अप कॉमेडी, अमेज़न ओरिजिनल्स की अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग, अमेज़न प्राइम म्यूजिक पर विज्ञापन रहित संगीत, भारत में उत्पादों के सबसे बड़े संग्रह की निशुल्क और तेज आपूर्ति, अच्छे सौदों तक शीघ्र पहुँच, प्राइम रीडिंग पर अनलिमिटेड रीडिंग के साथ बेजोड़ महत्व की पेशकश करता है, यह सब केवल 129 रू. के मासिक शुल्क पर उपलब्‍ध है.
मुंबई-… नवंबर, 2019- अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज अपनी नई पटकथारहित अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘वन माइक स्टैण्ड’ के ट्रेलर का अनावरण किया है। वन माइक स्टैण्ड की रचना और मेजबानी शीर्ष कॉमेडियन सपन वर्मा ने ओन्ली मच लाउडर (OML) के साथ मिलकर की है, यह एक अनूठी परिकल्पना है, जिसमें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले प्रसिद्ध लोग पहली बार स्टैण्ड-अप कॉमेडी में हाथ आजमा रहे हैं। पाँच एपिसोड वाली इस अमेज़न ओरिजिनल सीरीज में कई सेलिब्रिटीज हैं, जैसे यूट्यूब क्रिएटर भुवन बाम, गायक और संगीतकार विशाल डडलानी, अग्रणी अभिनेत्रियाँ ऋचा चड्ढा और तापसी पन्नू और राजनेता शशि थरूर, जो सीमाओं के पार जाकर विभिन्न विषयों पर व्यंग्य करते हैं और दर्शकों के सामने प्रस्तुति के लिये उन्हें शीर्ष कॉमेडियंस का सहयोग मिलता है।

वन माइक स्टैण्ड में यह सेलीब्रिटीज अपनी असल जिन्दगी से बाहर निकलते हैं और अपनी मौजूदा स्थिति को चुनौती देते हैं, क्योंकि उन्हें स्टैण्ड-अप कॉमेडी के लिये भारत के सबसे हाजिरजवाब कॉमेडियंस जैसे रोहन जोशी, आशीष शाक्य, जाकिर खान, अंगद सिंह रान्याल और कुणाल कामरा से प्रशिक्षण मिलता है। सेलीब्रिटी और कॉमेडियन का यह मिलन भी खास है, क्योंकि उनकी जोड़ियाँ उनकी विचारधाराओं और व्यक्तिगत पृष्ठभूमियों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं, जिससे इस शो का मजा बढ़ जाएगा। 15 नवंबर से 200 देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स अमेज़न प्राइम वीडियो पर बिंगे फॉर्मेट में सभी पाँच एपिसोड स्ट्रीम कर सकते हैं।

अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेन्ट के निदेशक एवं प्रमुख श्री विजय सुब्रमण्यिम ने कहा, ‘‘अमेज़न प्राइम वीडियो की कॉमेडी पेशकश के लिये हमें लगातार अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, जिससे हमें अपने ग्राहकों के लिये इस शैली में नये फॉर्मेट लाने की प्रेरणा मिली है। वन माइक स्टैण्ड एक अनूठी और ताजा परिकल्पना है और हम स्टैण्ड-अप कॉमेडी पर एक अन्य मजेदार पेशकश के लिये ओन्ली मच लाउडर (OML) के साथ भागीदारी कर प्रसन्न हैं। हमारे ग्राहकों को अपने चहेते सेलिब्रिटीज में से कुछ को बिलकुल नये अवतार में देखने का रोमांचक अवसर मिलेगा और हमें विश्वास है कि दर्शकों को स्टैण्ड-अप कॉमेडी का यह नया आयाम पसंद आएगा।’’

ओन्ली मच लाउडर के प्रबंध भागीदार ध्रुव सेठ ने कहा, ‘‘हम वन माइक स्टैण्ड के लिये अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ अपनी संलग्नता को जारी रखते हुए रोमांचित हैं, यह एक खोजपरक और नया कॉमेडी शो है, जिसकी रचना और मेजबानी सपन वर्मा ने की है। यह अमेज़न ओरिजिनल सीरीज स्टैण्ड-अप कॉमेडी की कला से जुड़ी जटिलताएं दर्शाती है और अन्य कलाओं में प्रसिद्ध लोगों को दर्शकों के सामने कुछ नया करने की चुनौती देती है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस शो का आनंद लेंगे और अपने चहेते कॉमेडियंस तथा सेलिब्रिटीज का नया पहलू देखेंगे।’’

कॉमेडियन और शो के संचालक सपन वर्मा ने कहा, ‘‘वन माइक स्टैण्ड का कॉन्सेप्ट मेरे पास कई साल पहले आया था और मुझे खुशी है कि अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसे साकार करने में सहयोग दिया है। मुझे लगता है कि अपने चहेते लोगों को नई और असुरक्षित स्थिति में देखने का विचार हमेशा रोमांचक होता है। मेरे पास प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज हैं, जो इस शो को व्यू दिलाएंगे और शीर्ष कॉमेडियंस सुनिश्चित करेंगे कि यह शो मजेदार रहे, ताकि मैं आराम से बैठूं और मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़े।’’

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More