लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग 01 जुलाई 2015 को ‘‘दुर्घटना रहित दिवस‘‘ (दव ंबबपकमदज कंल) के रूप में मना रहा है। एक जुलाई को मोटर दुर्घटना न हो, इसके लिए सभी वाहन चालकों और लोगों से अपील की गयी है कि वे यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे न केवल 01 जुलाई 2015 को बल्कि प्रत्येक दिन‘‘ दुर्घटना रहित दिवस‘ के रूप में हो सके।
परिवहन आयुक्त/ सड़क सुरक्षा आयुक्त श्री के0 रविन्द्र नायक ने यह अपील की । उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में सड़क पर चलने वाले वाहनों की संख्या में अधिक बृद्धि हुई है इसके साथ सड़कों की दशा एवं गुणवत्ता में सुधार से वाहनों की गति भी बढ़ी है जिससे सड़क दुर्घटनाओं में भी तद्नुसार बढ़ोत्तरी हुई है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनायें यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती है। अतः यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में पर्याप्त कमी लाई जा सकती है।
‘‘दुर्घटना रहित दिवस‘‘ के अवसर पर परिवहन आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि दुपहिया वाहन चालाते समय हेलमेट अवश्य पहने, कार चालाते समय सीटबेल्ट लगाना न भूले, अपने वाहन को नियंत्रित गति से चालावें, गलत ओवरटेकिंग न करें, वाहन में क्षमता से अधिक भार न लादे और न ही अधिक सवारियां बैठायें, वाहन प्रपत्र तथा ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाते समय साथ मेें अवश्य रखें, वाहन जनित प्रदूषण की रोकथाम के लिए समय-समय पर वाहन से उत्सर्जित होने वाले धुवें की जांच अवश्य कराये तथा वाहन चालाते समय सड़क के अन्य उपयोगकर्ता जिसमें पैदल यात्री , साइकिल/रिक्शा चालक आदि की सुविधाओं का भी अवश्य ध्यान रखा जाना चाहिए।