झाँसी: प्रशिक्षण सत्र में शामिल समस्त आर.ओ./ए.आर.ओ. तथा जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट हैण्ड व आन प्रैक्टिस गम्भीरता से करें, क्योंकि निष्पक्ष, निर्वाध और शान्तिपूर्ण मतदान कराये जाने की जिम्मेदारी आपकी है। ई.वी.एम. से सम्बन्धित तथा मतदान पेटिका के सम्बन्धित समस्त जानकारी आप सभी को होना बेहद आवश्यक है। यदि क्षेत्र में कोई समस्या आये तो उसका शीध्र निस्तारण किया जा सके। मतदान के पूर्व आप सभी अपने क्षेत्र में रहेगे तथा 28 नवम्बर को जब पार्टी अपने बूथ पर पहुंच जाएगी तो उसकी सूचना देगे।
यह निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्ण सिंह चौहान श्री लक्ष्मी व्यायाम इण्टर कालेज के जिम्नेजियम हाल में आर.ओ./ए.आर.ओ. एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को सामान्य एवं आन प्रैक्टिस के प्रशिक्षण सत्र के दौरान दिए। उन्होने समसत अधिकारियों को उनके कर्तव्य और आयित्वों का बोध कराते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी। उन्होने देर से आने वाले अधिकारियों को ताकीद करते हुए आचरण में सुधार लाये जाने की सलाह दी। उन्होने कहा कि अब किसी भी पोलिंग पर्सन की डयूटी नही काटी जाएगी। डयूटी काटना अब असम्भव है। बेहद विषम परिस्थिति में ही विचार किया जा सकता है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हरिशंकर, उप जिलाधिकारी श्री अनुनय झा सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।