शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए निर्देश के अनुरूप केंद्र सरकार पंजीकरण (सीजीएन) के अंतर्गत आयुर्वेद/यूनानी/ सिद्ध और हौम्योपेथी में एमडी/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के माध्यम से पात्र सरकारी शिक्षकों/चिकित्सा अधिकारियों (डॉक्टरों)/शोध अधिकारियों से 15 जून, 2017 से 30 जून, 2017 (एनईआर) तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
सक्षम पदाधिकारी ने प्रशासनिक कारणों से संबंधित राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों के जरिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई, 2017 करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश आयुष मंत्रालय की वेबसाइट www.ayush.gov.in पर उपलब्ध हैं।