23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता के लिए ऑल इंडिया रेडियो के सहयोग से रेडियो श्रृंखला ‘मतदाता जंक्शन’ का शुभारंभ किया

देश-विदेश

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडे के साथ आज आकाशवाणी के रंग भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक वर्षीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम – ‘मतदाता जंक्शन’ का शुभारंभ किया। ‘मतदाता जंक्शन’ ऑल इंडिया रेडियो के सहयोग से निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा निर्मित 52 कड़ियों की एक रेडियो श्रृंखला है। इस अवसर पर ईसीआई के वरिष्ठ अधिकारी, प्रसार भारती के सीईओ, एआईआर न्यूज की डीजी और ईसीआई आइकन व अभिनेता श्री पंकज त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो के सहयोग से तैयार किया गया कार्यक्रम ‘मतदाता जंक्शन’ देश भर के मतदाताओं से जुड़ने का एक मजबूत मंच होगा। ये कार्यक्रम सूचना और मनोरंजन के मेल से बना है। ये विशेष रूप से शहरी उदासीनता को दूर करने में मदद करेगा और दर्शकों को एक इंटरैक्टिव कम्युनिकेशन के जरिए स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, प्रलोभन मुक्त, सुलभ और समावेशी चुनावों के संचालन की चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में सूचित करेगा।

अभिनेता और निर्वाचन आयोग के स्टेट आइकन पंकज त्रिपाठी को मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ जुड़ने की बधाई देते हुए सीईसी श्री राजीव कुमार ने घोषणा की कि उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए और देश भर में उनकी व्यापक अपील के कारण पंकज त्रिपाठी अब निर्वाचन आयोग के नेशनल आइकन होंगे।

निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडे ने कहा कि लंबे वक्त से ऑल इंडिया रेडियो अपनी आवाज के जादू से और लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करते हुए एक बहुत उम्दा कहानीकार के तौर पर जनता को खुश करता आ रहा है। पहले आम चुनाव के समय से ही ऑल इंडिया रेडियो अपनी व्यापक कवरेज और विविध दर्शकों तक पहुंच के साथ देश भर के नागरिकों के लिए कम्युनिकेशन का एक प्राथमिक माध्यम रहा है।

श्रोताओं को संबोधित करते हुए श्री पंकज त्रिपाठी ने पहली बार मतदाता बनने की अपनी यादों को साझा किया और बताया कि कैसे इस प्रक्रिया ने उन्हें न केवल मतदान का अधिकार दिया बल्कि लोकतंत्र में एक सहायक आवाज बनने का सम्मान भी दिया। मतदाताओं तक पहुंचने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने सभी युवा मतदाताओं से अपने लोकतांत्रिक विकल्पों को प्रतिबिंबित करने और अपनी आवाज की गूंज पैदा करने के लिए चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।

अपने स्वागत भाषण में महानिदेशक (मीडिया) सुश्री शेफाली शरण ने ‘मतदाता जंक्शन: हर वोटर का अपना स्टेशन’ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि ईसीआई और आकाशवाणी, दो प्रतिष्ठित संस्थान हैं जो अपनी विश्वसनीयता और जमीनी स्तर के जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं। वे अब एक व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त सहभागिता कर रहे हैं।

यह 15 मिनट का कार्यक्रम होगा जिसे हर शुक्रवार को शाम 7-9 बजे ऑल इंडिया रेडियो नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें 25 एफएम स्टेशन, 4 एफएम गोल्ड स्टेशन, 42 विविध भारती स्टेशन और 159 प्राथमिक चैनल/स्थानीय रेडियो स्टेशन शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी इन 23 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।

52 कडियों की इस श्रृंखला में मतदाताओं के नजरिए से चुनाव और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा। इसमें मतदाता पंजीकरण, सूचित और नैतिक मतदान, वोट का मूल्य, समावेशी और सुलभ चुनाव, आदर्श आचार संहिता, आईटी एप्लीकेशंस, ईवीएम, चुनाव अधिकारियों की कहानियां, बीएलओ आदि पर विषयगत कडियां होंगी। इन सब कड़ियों में इंटरैक्टिव संदेश शामिल हैं जिनका उद्देश्य पात्र नागरिकों और विशेष रूप से युवाओं तथा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान करने और चुनाव के दौरान एक सूचित निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। ये श्रृंखला इंफोटेनमेंट प्रोग्राम की शैली में होगी जिसके हर एपिसोड में भारत के निर्वाचन आयोग की स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) डिवीजन द्वारा निर्मित नाटक, कहानी, प्रश्नोत्तरी, विशेषज्ञों के साक्षात्कार और गीत आदि होंगे। इस कार्यक्रम में एक नागरिक कोना भी शामिल है जहां कोई भी नागरिक चुनाव को समावेशी और सहभागितापूर्ण बनाने के लिए प्रश्न पूछ सकता है या सुझाव दे सकता है।

‘मतदाता पंजीकरण’ विषय पर आधारित इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड 7 अक्टूबर, 2022 शुक्रवार को शाम 7:25 बजे प्रसारित किया जाएगा। नागरिक इस कार्यक्रम को ‘ट्विटर पर @airnewsalerts और @ECISVEEP पर, न्यूज ऑन एयर’ ऐप तथा ईसीआई व ऑल इंडिया रेडियो के यूट्यूब चैनल पर भी सुन सकते हैं। तो इसे सुनें और भारत के जीवंत लोकतंत्र का हिस्सा बनें।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More