नई दिल्लीः देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आज 55वीं पुण्यतिथि है. पूरा देश आज आधुनिक भारत के इस निर्माता को याद कर रहा है. कांग्रेस नेताओं ने जहां आज सुबह जवाहर लाल नेहरू की समाधि शांति वन पहुंच कर नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर उन्हें याद किया.
आज सुबह शांति वन पहुंचने वाले नेताओं में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी प्रमुख रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की सोमवार को 55वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पंडित जवाहरलाल नेहरु को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. हम राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हैं.’’
Tributes to Pandit Jawaharlal Nehru Ji on his death anniversary. We remember his contributions to our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2019
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘पंडित जवाहरलाल नेहरु को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. आधुनिक भारत के निर्माण में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.’’
Tributes to Pandit Jawaharlal Nehru Ji on his death anniversary today. He will always be remembered for his contributions to building a modern India. #PanditNehru pic.twitter.com/EbUbyaNikv
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 27, 2019
निवर्तमान कैबिनेट में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया, ‘‘भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि के अवसर पर हमारे समाज और राष्ट्र में उनके योगदान को याद कर रहा हूं. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.’’
Remembering India’s first Prime Minister, Pandit Jawaharlal Nehru’s contribution to our society and the nation on his punyatithi. I offer my tributes to him.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 27, 2019
नेहरु का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिता मोतीलाल नेहरु और मां स्वरूप रानी थी. वह देश के पहले और सर्वाधिक समय तक सेवाएं देने वाले प्रधानमंत्री हैं. वह 27 मई 1964 को निधन होने तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवारत रहे.(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)