देहरादून: कलक्ट्रेट सभागार में सफाई कर्मचारी एवं उनके कल्याण हेतु संचालित केन्द्र व प्रदेश की योजनओं के संचालन की प्रगति तथा विकास आदि के सम्बन्ध में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष संतोष गौरव की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी।बैठक में मा. उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों/कामगारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत होने के पश्चात अपर मुख्य नगर अधिकारी श्रीमती कुसुम चैहान,समाज कल्याण, जल संस्थान, वन विभाग, मसूरी, डोईवाला ऋषिकेश तथा विकासनगर नगर पालिकाओं के अधिकरियों सहित जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई कार्मिको के उत्थान हेतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा निर्गत शासनादेशों का कडाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने विभिन्न विभागों को सफाई कार्मिकों की समस्या निस्तारण हेतु विभिन्न कार्यवाही के लिए जो समय निर्धारित किया गया है उन समस्याओं को उस समय सीमा के अन्दर निस्तारित करके सम्बन्धित विवरण शीघ्रता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा सफाई कार्मिको के वेतन विसंगति, नियमितिकरण, पद्दोन्नति, सफाई उपकरण, उपलब्ध कराये गये आवास, चिकित्सा सुविधा, सरकार द्वारा दिये जाने वाला प्रोत्साहन भत्ता सहित कार्मिको से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शासनादेश के अनुसार मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम को निर्देश दिये कि शहर के मौहल्लों, कस्बो इत्यादि स्थानों पर जहंा कुछ परिवार अपने घरेलू सीवर को नालियों/नालों में खुला छोड देते हैं उनको कानून के अनुसार जुर्माना सहित दण्डित किया जाय। उन्होने अपर जिलाधिकारी प्रशासन झरना कमठान तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि सफाई कार्मिको से सम्बन्धित इलैक्ट्रीकल तथा अन्य उपकरणों की खरीदारी के समय निश्चित तौर पर टैण्डर प्रक्रिया अपनाई जाय तथा जिस कम्पनी से उपकरण की खरीदारी की गई है उसकेे उपकरणों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करें।
बैठक में लो.नि.वि. के अधिकारी एस. के धौला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी.के. सकलानी, खण्ड विकास अधिकारी चकराता, रायपुर, विकासनगर, उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।