27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हाईस्कूल में 40 विषय तथा इण्टरमीडिएट के 106 विषयों पर की गयी चर्चा

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के पंजीकृत छात्रों के परीक्षाफल हेतु तर्कसंगत अंको के निर्धारण के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में विगत कई दिनों से बैठकें एवं चर्चायें चल रहीं हैं। दिनांक 05 जून, 2021 को माध्यमिक शिक्षा विभाग के शासन एवं निदेशालय स्तर के उच्चाधिकारियों के मध्य, दिनांक 07 जून को प्रदेश के समस्त जनपदों के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षाविदों, विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से, दिनांक 08 जून को भूतपूर्व तथा वर्तमान शिक्षक विधायकों के साथ तथा दिनांक 09 जून 2021 को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, राजकीय शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ एवं व्यवसायिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा हुयी। इसके अतिरिक्त ई-मेल आई0डी0- नचइवंतकमगंउपदंजपवद2021/हउंपसण्बवउ द्वारा अभिभावकों, शिक्षकों, शिक्षाविदो, तथा आम जनमानस से अंक निर्धारण के सम्बन्ध में लगभग चार हजार सुझाव प्राप्त हुये। इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा भी कई रचनात्मक सुझाव दिए गए हैं।
आज दिनांक 12 जून, 2021 को अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, शिविर कार्यालय, लखनऊ में सम्पन्न हुयी। इस बैठक में बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के पंजीकृत छात्रों के परीक्षाफल तैयार करने तथा परीक्षाफल में अंको के अभिलिखित किये जाने वाली प्रक्रिया एवं आधार को निर्धारित किये जाने हेतु, प्राप्त सुझावों का समुचित परीक्षण किया गया।
श्रीमती शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में कुल 27,808 विद्यालय तथा 29,94,312 परीक्षार्थी सम्मिलित हैं, तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 17,697 विद्यालय तथा 26,10,316 परीक्षार्थी सम्मिलित हैं। इस प्रकार कुल 56,04,628 परीक्षार्थी के न्यायसिद्ध अंको के निर्धारण की प्रक्रिया के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी। हाईस्कूल में 40 विषय संचालित हैं जबकि इण्टरमीडिएट में 106 विषय संचालित हैं।
आज की बैठक में हाईस्कूल परीक्षा के वह परीक्षार्थी जिन्होंने व्यक्तिगत आवेदन किया है एवं जिन्हांेने अन्य बोर्डों से कक्षा-9 उत्तीर्ण किया है, अथवा वे सैनिक परीक्षार्थी एवं जेल में निरूद्ध बंदी परीक्षार्थी जिन्हें कक्षा-9 में पंजीकरण से छूट प्रदान की गयी है, उनके अंको के निर्धारण के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट परीक्षा में पत्राचार के परीक्षार्थी, कृषि वर्ग के परीक्षार्थी, व्यवसायिक वर्ग के परीक्षार्थी, इण्टरमीडिएट की समकक्षता हेतु केवल हिन्दी विषय में सम्मिलित होने वाले आई0टी0आई0 उत्तीर्ण परीक्षार्थी, सम्पूर्ण विषयों में सम्मिलित होने वाले वे सैनिक परीक्षार्थी एवं जेल में निरूद्ध बंदी परीक्षार्थी जिन्हें कक्षा-11 में पंजीकरण से छूट प्रदान की गयी है तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के अंको के निर्धारण के सम्बन्ध में भी विचार किया गया। यह समिति अपनी युक्तियुक्त रिपोर्ट शासन को सौंपेगी तथा उच्च स्तर पर छात्रों के अंको के निर्धारण के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय लिया जायेगा।
आज की बैठक में विशेष सचिव, श्री शम्भु कुमार, श्री उदय भानु त्रिपाठी, श्री जय शंकर दुबे, शिक्षा निदेशक, श्री विनय कुमार पाण्डेय, श्रीमती मंजु शर्मा, अपर शिक्षा निदेशक एवं श्री दिव्यकांत शुक्ला, सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद सहित शासन एवं विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More