33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्य सरकार अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की हर सम्भव सहायता करेगी

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फरवरी-मार्च, 2015 में चक्रवाती तूफान के फलस्वरूप अतिवृष्टि/ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुई क्षति के सापेक्ष राज्य आकस्मिकता निधि तथा राज्य आपदा मोचक निधि के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा अब तक प्रदेश के 42 जिलों में 647.6652 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित कर किसानों को राहत पहुंचाने का कार्य किया गया है।

यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से प्रभावित जनपदों-महोबा में 55.2911 करोड़ रुपए, हमीरपुर में 34.6297 करोड़ रुपए, चित्रकूट में 12.94 करोड़ रुपए, जालौन में 42.3095 करोड़ रुपए, पीलीभीत में 4.9291 करोड़ रुपए, बांदा में 64.0307 करोड़ रुपए, कन्नौज में 11.6239 करोड़ रुपए, मिर्जापुर में 5.3844 करोड़ रुपए, इलाहाबाद में 3.5787 करोड़ रुपए, सहारनपुर में 3.4265 करोड़ रुपए, बदायूं में 22.2476 करोड़ रुपए, आजमगढ़ में 76.81 लाख रुपए, सोनभद्र में 37.72 लाख रुपए, उन्नाव में 18.9528 करोड़ रुपए, आगरा में 12.5019 करोड़ रुपए, कानपुर नगर में 28.7157 करोड़ रुपए, अमेठी में
1.2664 करोड़ रुपए, इटावा में 26.0801 करोड़ रुपए, फतेहपुर में 11.9806 करोड़ रुपए, फिरोजाबाद में 2.6982 करोड़ रुपए, झांसी में 70.5597 करोड़ रुपए, ललितपुर में 10.1020 करोड़ रुपए, औरैया में 6.3848 करोड़ रुपए, मुजफ्फरनगर में 7.5293 करोड़ रुपए, लखीमपुर खीरी में 1.89 लाख रुपए, प्रतापगढ़ में 2.6709 करोड़ रुपए, फैजाबाद में 1.6344 करोड़ रुपए, मुरादाबाद में 58.16 लाख रुपए, कानपुर देहात में 32.1775 करोड़ रुपए, रामपुर में 6.33 लाख रुपए, फर्रूखाबाद में 17.90 लाख रुपए, बरेली में
16.6795 करोड़ रुपए, शाहजहांपुर में 15.3521 करोड़ रुपए, मथुरा में 55.58 करोड़ रुपए, कुशीनगर में 11 लाख रुपए, एटा में 1.2 करोड़ रुपए, बुलन्दशहर में 1.55 करोड़ रुपए, बलिया में 1.58 करोड़ रुपए, गोरखपुर में 4.92 करोड़ रुपए, सम्भल में 30 करोड़ रुपए, हापुड़ में 25 लाख रुपए तथा गौतमबुद्धनगर में 6 लाख रुपए स्वीकृत कर वितरित किए गए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की हर सम्भव सहायता करेगी। सरकार किसानों की दशा के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिलों में सर्वे कर फसलों के नुकसान का आकलन करने में लगे अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करें, अन्यथा लापरवाही के लिए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More