दीपि‍का के ह‍िट गाने पर उर्वशी रौतेला ने किया क्लासिकल डांस

मनोरंजन

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी हॉट लुक को लेकर सुर्खियां बटौरती रहती हैं| हाल ही में उर्वशी ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है| जिसमें वह ग्रीन कलर का लंहगा पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं|

उनका यह लुक माधुरी की फिल्म ‘देवदास’ के गाना ‘हरा रंग डाला’ से प्रेरित है| वहीं, वीडियो में वह दीप‍िका पादुकोण की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं|

Related posts

रजनीकांत और अक्षय की 2.0 के टीज़र ने रचा इतिहास

बंगले में अवैध निर्माण को लेकर अमिताभ बच्चन को मिला बीएमसी का नोटिस

मिर्जापुर 2 के साथ, कालीन भैय्या इस बार मोगैम्बो, शाकाल और गब्बर के 2.0 वर्जन में आएंगे नज़र!