24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उ0प्र0 पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड की गोष्ठी सम्पन्न

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अध्यक्षता में उ0प्र0 पुलिस स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम सभा की

गोष्ठी पुलिस आफिसर्स मेस, सप्रू मार्ग, लखनऊ के सभागार में 1600 बजे से 1700 बजे तक सम्पन्न हुई । इस गोष्ठी में उ0प्र0 पुलिस के समस्त जोनल खेलकूद समितियों के क्रीड़ाध्यक्ष एवं सचिव तथा लखनऊ में नियुक्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ अन्य राजपत्रित अधिकारियों ने भाग लिया ।
गोष्ठी में श्री जय नरायन सिंह, सचिव, उ0प्र0 पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड एवं पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मध्य जोन, लखनऊ द्वारा पावर प्वाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अखिल भारतीय पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली व उ0प्र0 पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड के गठन, स्वरूप व कार्य के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि उ0प्र0 पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा उ0प्र0 पुलिस खेलों के उत्थान हेतु विभिन्न बृहद् कार्यों के अन्तर्गत 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रेक, तरणताल, सिन्थेटिक बास्केटबाल कोर्ट बहुउद्देशीय हाल, राष्ट्रीय स्तर का जिम स्पोट्र्स हास्टल एवं स्पोट्र्स बैरक, 10 वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी में आर्चेरी ग्राउण्ड, क्रिकेट ग्राउण्ड, भारोत्तोलन प्लेट फार्म एवं बाक्सिंग एरिना तथा 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर में गोल्फ कोर्स का निर्माण कराया गया है। उ0प्र0 पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड उ0प्र0 पुलिस खेलों के उत्थान हेतु सतत् प्रयासरत् है ।
सचिव, उ0प्र0 पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा उ0प्र0 पुलिस के खेल व खिलाडि़यों के विकास से सम्बन्धित निम्न बिन्दुओं को पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर विचार विमर्श के उपरांत आवश्यक निर्णय लिये गये ।
विभिन्न जनपदों/इकाईयों में प्रशिक्षणरत रिक्र्रूट आरक्षियों के उ0प्र0 पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जाना, अन्तर वाहिनी/जनपदीय एवं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं में खिलाडि़यों हेतु निर्धारित आयु प्रतिबन्ध को समाप्त किया जाना, उ0प्र0 पुलिस के खेल व खिलाडि़यों के विकास हेतु स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड को प्रति वर्ष रू0 60 लाख का अनुदान स्वीकृत किया जाना, प्रदेश पुलिस की जोनल खेलकूद समितियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रवेश शुल्क/खेल उपकरण आदि हेतु अनुदान किये जाने, प्रादेशिक क्र्रीड़ाधिकारी उ0प्र0 पुलिस के दायित्वों के निर्वहन हेतु पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी की नियुक्ति/सम्बद्धता करने, उ0प्र0 पुलिस टीमों के खिलाडि़यों एवं प्रशिक्षकों को वर्तमान में दिये जा रहे विशेष आहार की धनराशि में बढ़ोत्तरी किये जाने, उ0प्र0 पुलिस बैडमिन्टन, लान टेनिस एवं गोल्फ टीम (राजपत्रित अधिकारी) के सदस्यों को खेल किट/खेल उपकरणों के क्रय हेतु वर्तमान में प्रदान किये जा रहे रू0 5000 को बढ़ाकर रू0 7500 किये जाने, राजपत्रित अधिकारियों की उ0प्र0 पुलिस वार्षिक बैडमिन्टन प्रतियोगिता आयोजन कराये जाने, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में एक सिंथेटिक लान टेनिस कोर्ट का निर्माण कराया जाना, लखनऊ में स्पोट्र्स हास्टल का निर्माण कराये जाने, वुशू एवं ताइक्वांडो की उ0प्र0 पुलिस की वार्षिक प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने ।
64वी अखिल भारतीय पुलिस तैराकी एवं क्रासकन्टी प्रतियोगिता 2015 का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 18-04-2016 से 22-04-2016 तक तरणताल, 35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में कराया जाना प्रस्तावित है । जिस प्रतियोगिता के लोगों (शुभंकर) का अनावरण श्री जावीद अहमद पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 एवं अध्यक्ष आयोजन समिति के कर कमलों द्वारा किया गया।
इसके उपरांत 1700 बजे से 1800 बजे तक पुलिस आफीसर्स मेस लखनऊ एवं मुरादाबाद की आम सभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें वार्षिक विवरण सचिव सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ एवं सचिव, पुलिस आफीसर्स मेस मुरादाबाद द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More