40 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

UP इन्वेस्टर्स समिट: PM मोदी बोले- हम सब मिलकर यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बनाएंगे

उत्तर प्रदेश

लखनऊ : पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में पहले की स्थितियां क्या था, हर कोई जानता है. भय के माहौल में कोई रोजगार कैसे संभव हो सकता था. योगी की सरकार ने प्रदेश में हताशा निराशा से राज्य को बाहर निकाला है. यूपी के विकास के इस यज्ञ में कंधा मिलाकर चलने वालों को धन्यवाद देता हूं.

पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश

– सिर्फ वर्क कल्चर में ही नहीं, यूपी की कोर में वैल्यू एडिशन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि योगी सरकार रोजगार सृजन से जुड़ी नीतियां बनाई जा रही हैं.
– यूपी में उद्योगपतियों के लिए रेड टेप नहीं, रेड कार्पेट होगा.
– यूपी में उद्योगपतियों को नियत समय में ऑनलाइन कारोबार शुरू करने की परमिशन मिलेगी.
– यूपी में सुपर परफॉर्मेंश देने के लिए योगी तैयार हैं, यहां के लोग तैयार हैं.
– पूरे देश में स्मार्ट सिटी का सबसे ज्यादा स्कोप यूपी में है.
– मैं महाराष्ट्र गया था, जहां की सरकार ने अपने रोजगार को बिलियन डॉलर में बदलने का फैसला है.
-क्या यूपी सरकार महाराष्ट्र से प्रतिस्पर्धा करेगी? देखना होगा पहले यूपी और महाराष्ट्र में पहले बिलियन डॉलर के लक्ष्य को कौन छू पाता है.
-यूपी में करीब 50 लाख MSME है. MSME सेक्टर के जरिए यूपी दुनिया में पहचान कायम करेगा.
– मुझे खुशी है कि यूपी सरकार ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना शुरू की है. इसके जरिए स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा किए जा सकेंगे. इससे स्थानीय प्रोडक्ट की ब्रांडिंग होगी.
– वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार मुद्रा लोन देगी.
– वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट की वर्ल्ड क्लास ब्रांडिंग होगी तो यह बेहद लाभदायक साबित होगी.
– यूपी आलू उत्पादन में नंबर वन है. पहले आलू के चिप्स घर-घर में बनते थे. अगर यही उद्योग स्थानीय स्तर पर शुरू हो तो कई हजार करोड़ रुपए का रोजगार शुरू हो सकता है.
– दशहरी आम काफी फेमस है. हम आम को इंडस्ट्री से जोड़कर उद्योग शुरू कर सकते हैं.
-यूपी में बायोफ्यूल का जितना विकास होगा, उसका असर दिल्ली एनसीआर में दिखेगा. मुझे खुशी है कि नई बायोफ्यूल योजना से फसल के अवशेष की समस्या का भी समाधान मिलेगा.
– देश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा, जिसमें से एक यूपी में प्रस्तावित है.
– यूपी में जेवर और कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनेगा. यूपी के 11 शहरों में डिफेंस कॉरिडोर बनेगा.
-मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा.
– यूपी में एयर ट्रैफिक में 30 फीसदी का ग्रोथ है.
– यूपी में करीब नौ हजार किलोमीटर का रेल नेटवर्क है, जो सबसे बड़ा है. दिल्ली-मुंबई से जोड़कर यातायात के साधन तैयार किए जाएंगे.
-ट्रांसपोर्ट की दिक्कत खत्म होने से कारोबार के साथ टूरिज्म बढ़ेंगे, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
-पूरे यूपी में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें बढ़ाने की जरूरत है. देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में यूपी को नंबर बनाना है.
-अगले साल प्रयाग में महाकुंभ होगा. पिछले साल यूनेस्को की तरफ से महाकुंभ को मान्यता मिली है. कुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए यादगार बनाना है.
– अगर हम सब मिलकर कोशिश करें तो प्रयाग के महाकुंभ को वैश्विक पहचान दिला सकते हैं.
– इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत गुजरात शुरू हुआ, जो मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र होते हुए यूपी पहुंचा है.
– सीएम योगी ने वादा किया है कि वे इस समिट में होने वाले एमओयू की निगरानी खुद करेंगे

इस समिट में हिस्सा लेने के लिए मुकेश अंबानी सहित कई उद्योगपति पहले से ही लखनऊ पहुंचे हैं. फिनलैंड, नीदरलैंड्स, जापान, चेक गणराज्य, थाइलैंड, स्लोवाकिया और मॉरीशस की पहचान इस समिट के लिए साझेदार देशों के तौर पर की गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 22 फरवरी को सम्मेलन के समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे.

यूपी को बीमारू राज्य से बाहर निकालने की कोशिशः योगी
समिट को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया. योगी ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने और यूपी के बीमारू राज्यों की सूची से बाहर निकालने के लिए बेहद सहायक होगा. योगी ने कहा कि यूपी में नेशनल इनवेस्टमेंट क्लस्टर जोन की स्थापना करने की योजना बनाई जा रही है, जिस पर जल्द ही काम किया जाएगा.

यूपी में पहला इंवेस्टर्स समिट आयोजित किया जाना दूसरे लोगों के लिए भी मिसाल- डॉ. चंद्रा
इस समिट में अपने संबोधन में राज्‍यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि यूपी में पहला इंवेस्टर्स समिट आयोजित किया जाना दूसरे लोगों के लिए भी मिसाल है. इसके लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ को बधाई देता हूं. MoU को लेकर योगी आदित्‍यनाथ ने कारगर कदम उठाए हैं. मुझे यह कहते हुए खुशी है कि जी नेटवर्क पूरे विश्‍व में 1.4 बिलियन लोगों को टेलीविजन के माध्‍यम से सूचना और मनोरंजन उपलब्‍ध कराता है.

समिट की प्रदर्शनी को देखा
कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने वहां मौजूद प्रदर्शनी को देखा. इस दौरान पीएम मोदी के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

एयरपोर्ट पर योगी ने किया मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 10 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा सहित दर्जन भर मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उनका काफिला इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना हो गया.

20 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार!
उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि ये समिट युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायक होगी. सरकार का दावा है कि इस समिट के जरिए प्रदेश के 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान 900 एमओयू पर साइन होंगे.

19 मंत्री देंगे भाषण
इस दौरान पीएम के अलावा केंद्र के 19 मंत्री स्पीच देंगे. इनके अलावा बिजनेस लीडर्स, निवेशक और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां भी स्पीच देंगी. प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा, इस समिट के जरिए हमने 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश और 20 लाख से ज्यादा रोजगार देने का टारगेट रखा है. समिट में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, गणपति राजू, डॉ. हर्षवर्धन, महेश शर्मा, धर्मेद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, शिवप्रताप शुक्ल और हरसिमरत कौर शामिल होंगे.

मेहमानों के स्वागत के लिए लखनऊ तैयार
इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए लखनऊ तैयार है. लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान इन्वेस्टर्स समिट के पोस्टर और बैनर से जैसे अटा पड़ा है. समिट के दौरान आम जनता को परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

कैसी है तैयारी?
इन्वेस्टर्स समिट में करीब 5000 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है. स्थल की सुंदरता को बढ़ाने के लिए करीब 4000 गमले लगाए गए हैं. योगी सरकार ने करीब 36 होटलों में मेहमानों के ठहरने की व्‍यवस्‍था की है.

किस क्षेत्र में होगा सरकार का जोर?
इस समिट में सरकार का सबसे ज्यादा जोर कृषि, फूड प्रॉसेसिंग, डेयरी, बिजली, आईटी और स्टार्टअप, पर्यटन, अक्षय ऊर्जा, फिल्म, एमएसएमई, हैंडलूम और टैक्सटाइल के क्षेत्र में होगा. मेक इन इंडिया के तर्ज पर योगी सरकार की भी ये कोशिश रहेंगी कि इस समिट के जरिए मेक इन यूपी को प्रमोट किया जाए.

समिट के लिए सुरक्षा पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद
समिट के लिए सुरक्षा पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. समिट के दौरान 600 पुलिसकर्मी और स्नाइपर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. राजधानी में तैनात पुलिस अधिकारियों के अलावा बाहर से फोर्स मंगाई गई है. साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी की टीम और एनएसजी कमांडो रहेंगे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास की ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं. बॉम्‍ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमों को भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था में तैनात किया गया है.

दो दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
एडीजी ने बताया कि समिट के रूट पर पड़ने वाले सभी स्कूल दफ्तर और दुकानें खुली रहेंगी. ट्रैफिक सामान्य रूप से चलेगा, सिर्फ प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक आने और उनके लौटते वक्त कुछ देर के लिए यातायात रोका जाएगा. प्रधानमंत्री सहित राज्य अतिथियों और वीआईपी, वीवीआईपी मेहमानों की स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए पीजीआई लोहिया, केजीएमयू ट्रामा सेंटर,सिविल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. समिट के दौरान उपरोक्त सभी अस्पतालों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

गुब्‍बारे उड़ाने पर प्रतिबंध
स्थल की सुरक्षा के लिए किसी भी तरीके के ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और गुब्‍बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. समिट के मुख्य कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर एसपी और 14 एएसपी तैनात किए गए हैं. इनके नेतृत्व में 33 डिप्टी एसपी व अन्य पुलिस फोर्स रहेगी. इस फ़ोर्स के साथ ख़ुफ़िया टीमें, आतंकवाद निरोधक दस्ता और स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी और कर्मचारी भी रहेंगे. (With Zee News)

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More