39 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ये है भारत का नया ‘विराट’, दो मैचों में ही हिला दी दुनिया

खेल समाचार

इंडिया अंडर-19 और श्रीलंका अंडर-19 के बीच खेली जा रही यह टेस्ट सीरीज सुर्खियों में बनी हुई है. इस सीरीज के सुर्खियों में होने की वजह अर्जुन तेंदुलकर है. बता दें कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे ने इस सीरीज के साथ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया है. इंडिया अंडर-19 ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में शानदार शुरुआत की. पहले टेस्ट में भारत की टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पहले यूथ टेस्ट में श्रीलंकाई टीम को पारी और 21 रन से शिकस्त दी थी. दूसरे मैच में ही अथर्व तायडे और पवन शाह ने 177-177 रनों की पारी खेली. ओपनर अथर्व ने श्रीलंका के खिलाफ तेज गति से रन बनाए. 177 रन बनाने के लिए उन्होंने केवल 172 गेंदें खेलीं. इनमें 20 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उन्होंने केवल 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

वह दोहरा शतक बनाते दिख रहे थे, लेकिन टी ब्रेक से पहले वह आउट हो गए. उन्होंने पवन के साथ दूसरी विकेट के लिए 263 रनों की भागीदारी की. कोलंबो में एनसीसी ग्राउंड पर पहले टेस्ट में अथर्व ने 160 गेंदों में 113 रन बनाए थे. इस तरह अथर्व पांचवें भारतीय युवा खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने दो लगातार टेस्ट मैचों में शतक बनाया है.

अथर्व से पहले विनायक माणे ने इंग्लैंड के खिलाफ 2001 में, पीयूष चावला ने 2006-07 में, अभिनव मुकुंद ने श्रीलंका के खिलाफ और विजय जोल ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ 208 और 103 रनों की पारी एक ही टेस्ट मैच में खेली थी. कैंडी में हुए इस मैच में मुकुंद ने यह शानदार रन बनाए थे. वह पहले ऐसे युवा खिलाड़ी बन गए थे, जिन्होंने एक ही टेस्ट की दोनों पारियों मेँ शतक बनाए.

अथर्व टैडे की 89 गेंदों पर बनाए गए शतक के बाद वह युवा टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले बन गए हैं. युवा क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड मोइन अली के नाम है. उन्होंने लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ 56 गेंदों पर शतक ठोका था. इसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 69 मिनट में शतक बना लिया था.

इंग्लैंड के लिआम डासन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टांटन टेस्ट में 93 गेंदों पर शतक लगाया था. ब्रेंडन मैकुलम ने 2001 में युवा टेस्ट सीरीज में 2001 में क्रमशः 96 और 97 गेंदों पर शतक बनाया था. पाकिस्तान के हसन रजा ने 97 गेंदों में 103 नाबाद पारी खेली थी. इससे पहले 1993 में स्टीफन फ्लैमिंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 गेंदों पर 120 रन बनाए थे. इससे संबंधित आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन कहा जाता है कि स्टीफन फ्लैमिंग ने 91 गेंदों पर शतक बनाया था.

100s in successive innings in U19 ‘Youth Tests’ by Indians…

– Vinayak Mane (in 2001)

– Piyush Chawla (in 2006-2007)

– Abhinav Mukund (in 2007)

– Vijay Zol (in 2013)

– Atharwa Taide (in 2018* against Sri Lanka U19 at Colombo, NCC and now in Hambantota)#SLU19vIndU19

– Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 24, 2018

बता दें कि भारत ने इस चार दिवसीय मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसने कप्तान अनुज रावत (11) का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद तायडे और शाह ने अगले 46 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया. ऑफ स्पिनर कल्हारा सेनारत्ने ने तायडे को विकेट के पीछे कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी. शाह ने एक छोर संभाले रखा तथा आर्यन जुयाल (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े.  Gyan Hi Gyan

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More