33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दुनिया का सबसे बड़ा जहाज ‘‘एंटोनोवएन-225 मिरिया’’ आयेगा भारत

देश-विदेश

कीव: दुनिया का सबसे बड़ा 600 टन वजनी कार्गो जेट ‘एंटोनोवएन-225 मिरिया’ अपनी कमर्शियल फ्लाइट के लिए कल कीव से रवाना हुआ । दरअसल यह कार्गो प्लेन ऑस्ट्रेलिया की एक माइनिंग कंपनी के लिए 117 टन वजनी इलेक्ट्रिक जनरेटर लेकर जा रहा है जो अगले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में लैंड करेगा । इसे देखने के लिए पर्थ एयरपोर्ट पर करीब 50 हजार लोग पहुंच सकते हैं । कीव से पर्थ तक जाने के दौरान भारी वजन होने के कारण प्लेन तुर्कमेनिस्तान, भारत और मलेशिया में रुककर ईंधन भरेगा ।

बता दें कि यह दुनिया का एक एेसा जेट है जिसमें 6 इंजन लगे हैं और जिसका विंग एरिया बोइंग 747 प्लेन के विंग एरिया से  दोगुना है । बोइंग 747 विंग का एरिया 5825 स्क्वेयर फीट और इसका 9,740 स्क्वेयर फीट है । यह प्लेन दो एयरक्राफ्ट या 10 ब्रिटिश टैंक लादकर उड़ने की क्षमता रखता है । यह कार्गो प्लेन 84 मीटर लंबा , 18.1 मीटर हाइट ,इसके विंग की लंबाई 88.4 मीटर है । इसके अलावा इसमें 32 टायरों का लैंडिंग गियर सिस्टम है ।

Related posts

11 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More