27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित The Ultimate Uttarakhand Himalayan MTB Challenge के समापन कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

देहरादून: हरिद्वार बाईपास रोड़ पर स्थित एक होटल में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित  The Ultimate Uttarakhand Himalayan MTB Challenge के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में माउंटेन बाइकिंग साईकलिंग को और अधिक प्रोत्साहित किया जायेगा।

अगले वर्ष राज्य में इस इवेंट को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जायेगा। इस इवेंट को साईकिल फेडरेशन आॅफ इंडिया के सहयोग से राज्य में च्मतउंदमदज म्अमदज के रूप में विकसित किया जायेगा। राज्य के साईकलिंग ट्रेक को और बेहतर व सुविधायुक्त बनाया जायेगा। पर्यटन विभाग इसके लिए वृहद कार्ययोजना बनाये। प्रदेश की छवि टूरिज्म स्पोर्टस के रूप में बने, ऐसे प्रयास किये जा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पहाड़ चुनौती है, लेकिन आकर्षण का केन्द्र भी है। उन्होंने कहा कि हम अपने हिमालय की विशेषता को बनाये रखेंगे, जो अगले 5 वर्षों में देश व दुनिया के लिए बेस्ट ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन साबित होंगे। जो साहसिक व ईको स्पोर्टस के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये प्रदेश में माउंटेन बाईक को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे क्षेत्रों को विकसित किया जाय। इसके लिए ठोस कार्ययोजना भी तैयार की जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आयोजन में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। आयोजन में सफल रहे प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को क्रमशः एक लाख, 75 हजार व 50 हजार रुपये की नकद धनराशि दी गई।

इस अवसर पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रदेश के पर्यटन को प्रोत्साहित करने में उपयोगी सिद्ध होते है। चारधाम यात्रा सिर्फ धार्मिक ही, बल्कि हमारी आर्थिकी से भी जुड़ी हुई है। उत्तराखण्ड में हमारा प्रयास है कि पर्यटन व ईको टूरिज्म के माध्यम से प्रदेश की आर्थिकी को बढ़ाया जा सके।

कार्यक्रम उपाध्यक्ष ईको टूरिज्म बोर्ड एस.पी.सिंह, उपाध्यक्ष जी.एम.वी.एन. प्रो. विशाल डोभाल, अपर सचिव पर्यटन आशीष जोशी, साईकलिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के महासचिव ओमकार सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More