33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रदेश सरकार के लिए विकास का मुद्दा अहम: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: नई दिल्ली स्थित एक होटल में आज आयोजित ‘एजेण्डा आज तक 2015’ प्रोग्राम में उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव ने  विकास के एजेण्डे पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि

प्रदेष सरकार के लिए विकास का मुद्दा अहम है, और राज्य सरकार इस दिशा में हर मोर्चे पर बखूबी काम कर रही है।
श्री यादव ने बताया कि पहली बार उत्तर प्रदेष के पांच शहरों में मेट्रो रेल की योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। मेट्रोमैन के नाम से लोकप्रिय श्री श्रीधरन के नेतृत्व में सबसे तेजी के साथ निर्धारित अवधि से पहले लखनऊ मेट्रो का काम पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार 302 किमी0  लम्बा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे आगामी वर्ष में तैयार हो जाएगा। राज्य सरकार अपने संसाधनों से इस परियोजना को पूरा कर देष के सम्मुख एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेगी। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से क्षेत्रीय विकास सहित किसानों के कल्याण एवं यातायात में अपेक्षित सुधार होगा। इस परियोजना की यह भी विषेषता है कि भूमि अधिग्रहण सहित किसी भी मुद्दे पर कोई विवाद नहीं हुआ, जो एक नया कीर्तिमान है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेष देष में दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है। बीस लाख लीटर प्रतिदिन वितरण करने वाली विष्व प्रसिद्ध कम्पनी अमूल द्वारा प्रदेष के वाराणसी, लखनऊ और कानपुर में दुग्ध संयंत्र की भी स्थापना की जा रही है। निजी क्षेत्रों के अलावा सरकारी क्षेत्र की मदर डेयरी द्वारा प्रदेष में एक बड़ा संयंत्र स्थापित किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कामधेनु डेयरी योजना के द्वारा भी दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक सहायता एवं अन्य सहायता प्रदेष सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।
देष  का सबसे बड़ा एम्बुलेन्स बेड़ा ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा दिन-रात मरीजों की सेवा में उपलब्ध है। इसके अलावा नवजात षिषुओं एवं गर्भवती महिलाओं के लिए ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेष में एमबीबीएस की 500 सीटों की वृद्धि, नये राजकीय मेडिकल कालेजों की स्थापना, निःषुल्क दवाई, जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा सहित निर्धन लोगों को असाध्य रोगों के लिए आर्थिक मदद जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं।
श्री यादव ने बताया कि षिक्षा के क्षेत्र में षिक्षा मित्रों का चयन, षिक्षकों की नियुक्ति व प्रोन्नति, स्कूलों का निर्माण आदि कर सरकार द्वारा सार्थक पहल की गयी है। प्रदेष सरकार द्वारा विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिषा में कारगर कदम उठाये गये हैं। इसके तहत अनपरा, हरदुआगंज और ललितपुर में निजी एवं सरकारी क्षेत्र के बिजली घरों का शुभारम्भ किया गया है। ताकि आगामी वर्ष से ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घण्टे तथा शहरी क्षेत्रों में 22 से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जा सके। विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु नये उपकेन्द्रों का निर्माण, ट्रांसमिषन लाइनों का विस्तारीकरण,विद्युत ट्रांसफार्मर की आपूर्ति एवं विद्युत संयंत्रों के रखरखाव की समुचित व्यवस्था की गयी है।
कृषक दुर्घटना बीमा योजना में पांच लाख रू0 तक की आर्थिक सहायता, सरकारी नलकूपों एवं नहरों से मुफ्त सिंचाई, अतिवृष्टि एवं अनावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 4500 करोड़ रू0 का अनुदान वितरण, किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु नई मण्डियों का निर्माण, उर्वरक, कीटनाषक, उन्नत बीज तथा कृषि संयंत्रों की सुचारू उपलब्धता के लिए प्रदेष सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाये गये हैं। गन्ना किसानों के लिए सरकार द्वारा लगभग 2500 करोड़ रू0 की धनराषि सीधे उनके खातों में घोषित मूल्य के सापेक्ष जमा करायी गयी, जो कि प्रदेश सरकार का एक ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेष में पुलिस हेल्प लाइन ‘100’ को प्रभावी बनाने के उद्देष्य से एक कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसे दस मिनट के अंदर पीसीआर घटनास्थल तक पहुंच सके। पुलिस बल के आधुनिकीकरण, साइबर क्राइम को रोकने तथा अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों की भर्ती, प्रोन्नति, वर्दी एवं भोजन भत्ता आदि के सम्बन्ध में भी सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाये गये हैं। प्रदेष सरकार द्वारा निर्धन वर्ग के परिवारों के लिए समाजवादी पेंषन योजना के अन्तर्गत 45 लाख परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। 12वीं पास लगभग
15 लाख छात्र-छा़त्राओं को निःशुल्क लैपटाॅप वितरण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ‘1090’ विमेन पावर लाइन, आईटी सिटी की स्थापना, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंसर अस्पताल की स्थापना, एम्स, सैनिक स्कूल, मल्टी स्पेशिएलिटी हास्पिटल की स्थापना सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी प्रदेष सरकार द्वारा लिये गये हैं।
उत्तर प्रदेष देष का सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रदेष है, जिसकी मांग एवं आपूर्ति के सिद्धान्त को दृष्टि में रखते हुए देष की अर्थ-व्यवस्था में अहम भूमिका है। देष की उन्नति में उत्तर प्रदेष का योगदान दूसरे स्थान पर है। जब तक देष की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की अर्थ-व्यवस्था की विषमता के अन्तर को दूर नहीं किया जाएगा तब तक देष का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकेगा। इसी आषय से प्रदेष के समन्वित विकास के लिए क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने, गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन, अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन प्रदेष सरकार द्वारा किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More