Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पहली हाईटेक ग्राम पंचायत पंजनहेडी का निरिक्षण करते हुएः मुख्य सचिव

उत्तराखंड
देहरादून: हरिद्वार अर्द्धकुंभ 2016 आप्टिकल फाइबर तकनीक की मदद से ई-कुंभ के रूप में सामने आयेगा। यह वक्तव्य मुख्य सचिव एन0रविशंकर ने बहादराबाद ब्लाॅक में पंजनहेड़ी ग्राम पंचायत में नेशनल आप्टिकल फाइबर स्कीम (डिजिटल इण्डिया कैम्पेन) के तहत इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं की हर ग्रामीण तक पहुंच के उद्देश्य से उत्तर भारत में बनायी गयी

बहादराबाद ब्लाॅक में पंजनहेड़ी ग्राम पंचायत में पहली हाईटेक ग्राम पंचायत का निरीक्षण करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को 100 एम0बी0पी0एस0 (मेगाबाइट प्रतिसेकेंड स्पीड) देने का लक्ष्य है। यह कार्य तीन माह के अंदर जनपद के सभी 312 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। इसके सहयोग से अर्द्धकुंभ के भीड़ नियंत्रण, प्रशासनिक प्रबन्धन व सूचनाओं का तेजी से आदान प्रदान किया जा सकेगा। अर्द्धकुंभ में भीड़ नियंत्रण के लिए अच्छा परिणाम देने वाली वेब कैमरा की मदद ली जा सकती है। इसका प्रस्ताव दूरसंचार विभाग मेला अधिष्ठान को देगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में हम कम स्पीड के इंटरनेट सुविधा का प्रयोग कर रहे हैं परन्तु 100 एम0बी0पी0एस0 (मेगाबाइट प्रतिसेकेंड स्पीड) प्राप्त करने के उपरान्त लोगों की जीवन शैली में अभूतपूर्व बदलाव आएगा। उन्होंने इस सुविधा को इंफाॅरमेशन हाइवे का नाम देते हुए कहा कि यह सुविधा उसी प्रकार है जिस प्रकार हम ग्रामीण सड़क से हाइवे पर आकर अपनी स्पीड बढ़ा लेते हैं। इसकी सहायता से हम टेलिमेडिसन, ई-काॅमर्स, ई-एजुकेशन, ई-प्रशासन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जा सकता है।
मुख्य सचिव ने परीक्षण के दौरान इस योजना में सहायक बीएसएनएल के दिल्ली कार्यालय में बैठे जीएम व लखनऊ कार्यलय में बैठे बीबीएनएल के जीएम से योजना की जानकारी वीडियो काॅफ्रेंसिंग की जरिए ली।
 बहादराबाद ब्लाॅक में पंजनहेड़ी ग्राम पंचायत उत्तर भारत की पहली ऐसी ग्राम पंचायत बनी जहां नेशनल आप्टिकल फाइबर स्कीम (डिजिटल इण्डिया कैम्पेन) के तहत इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं की पहुंच रहेगी। हर ग्रामीण तक सूचना की पहुंच के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की मदद से व्यवस्था में पारदर्शिता आयेगी तथा गुणवत्ता के साथ ई-प्रशासन लाभ लेने में मदद करेगी। यह कार्यक्रम सम्पोषणीय होगा, जहां पैंशन, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल इत्यादि ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के क्रियान्वयन में सहायक होगा। महत्वपूर्ण तथ्य है कि वर्तमान में ग्राम पंचायत पर पाॅच एम0बी0पी0एस0 (मेगाबाइट प्रतिसेकेंड स्पीड) उपलब्ध है। यहां बैंकिंग सुविधा के तहत बैंक के माध्यम से कियोस सिस्टम लगाकर बैंकिंग सुविधाएं दी जाएंगी। ग्रामीण इन्टरनेट के माध्यम से रिजल्ट देखकर प्रिन्ट भी ले सकते हैं। ग्राम पंचायत पर फोन रखा जाएगा। सीसीटीवी माॅनीटरिंग व्यवस्था के तहत इसे मुख्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के लिए जोड़ा जाएगा। ग्राम पंचायत परिसर का 100 मी0 फ्री वाई फाई सेवा युक्त होगा। यह व्यवस्था सोलर पद्धति पर आधारित है।
इस अवसर पर सचिव गृह विनोद शर्मा, सचिव सूचना प्रौद्योगिकी दीपक कुमार, जीएम बीएसएनएल ईशाम सिंह, जीएम बीबीएनएल विजय कुमार, डीजीएम अरविंद कुमार, एजीएम जी0 रमेश कुमार, जिलाधिकारी एच0सी0 सेमवाल, सीडीओ रंजना, संयुक्त मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित व ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More