39 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दिल्ली एनसीआर में 6 अप्रैल को वायु गुणवत्ता सामान्य से खराब श्रेणी में रहेगी

देश-विदेशप्रौद्योगिकी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पर्यावरण निगरानी तथा अनुसंधान केन्द्र के अनुसारः

दिल्ली में पूर्व अनुमानित वेंटिलेशन गुणांक के साथ वायु द्रव्यमान का भीतरी बहाव तथा मौसम का पूर्वानुमान इस प्रकार हैः

दिल्ली एनसीआर में 6 अप्रैल 2021 को वायु की गुणवत्ता सामान्य से खराब श्रेणी में रह सकती है। 07-04-2021 और 08-04-2021 को वायु गुणवत्ता की श्रेणी सुधरकर सामान्य हो सकती है। अगले पांच दिनों की संभावनाः वायु गुणवत्ता अधिकतर सामान्य श्रेणी में रह सकती है।

सर्वाधिक सतही हवा दिल्ली की पूर्वी दिशा से 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ सकती है, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 06-04-2021 को रात में हल्की वर्षा/फुहार पड़ सकती है। सर्वाधिक सतही हवा दिल्ली के उत्तरपूर्व/उत्तरपश्चिम दिशा से 14-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और 07-04-2021 को मजबूत सतही हवाएं 20-30 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती हैं। सर्वाधिक सतही हवाएं दिल्ली की उत्तर/उत्तर पश्चिम दिशाओं से 16-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ सकती हैं। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। 08-04-2021 को दिन में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलेंगी।

दिल्ली में अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहनता 06-04-2021 को 4500 एम, 07-04-2021 को 4000 एम तथा 08-04-2021 को 3800एम रह सकती है। अधिकतम वेंटिलेशन 06-04-2021 को 28000 m2/s, 07-04-2021 को 20000 m2/s तथा 08-04-2021 को 17000 m2/s रह सकता है। 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम औसत रफ्तार के साथ 6000 m2/s से कम वेंटिलेशन सूचकांक प्रदूषकों के विखराव के लिए प्रतिकूल है।

दिल्ली/एनसीआर में पड़ोसी क्षेत्र से धूल आने की संभावना कम है।

विस्‍तृत पूर्वानुमान विश्‍लेषण तथा सत्‍यापन https://ews.tropmet.res.in. पर देखा जा सकता है

ग्राफिक्स में विस्तृत विवतरण के लिए यहां क्लिक करें।

स्‍थान विशेष पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए कृपया मौसम एप डाउनलोड करेंकृषि मौसम सलाह के लिए मेघदूत एप डाउनलोड करेंबिजली गिरने की चेतावनी के लिए दामिनी एप डाउनलोड करें और जिलावार चेतावनी के लिए राज्‍य की एमसी/आरएमसी वेबसाइट देखें।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More