33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सुपरपावर होता, तो सलमान खान बन जाती: अदा खान

मनोरंजन

कभी काली नागिन के रूप में लोगों को डराने वाली टीवी ऐक्ट्रेस अदा खान अब नए शो विष या अमृत सितारा में विषकन्या बनकर आ रही हैं। ऐसे में हमने उनसे उनके अब तक के सफर के बारे में की यह खास बातचीत: नागिन के बाद अब आप विषकन्या का रोल कर रही हैं। ये एक ही जैसे रोल करने की क्या वजह है? नागिन और विषकन्या एक जैसी नहीं होती। दोनों का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है। नागिन एक इच्छाधारी सांप है, जो किसी भी इंसान का रूप बदल सकती है। विषकन्या के लिए छोटी लड़कियों को बचपन से ही जहर पिलाया जाता है, ताकि उसके शरीर में विष हो जाए। इस शो में मैं विषकन्या की बेटी हूं, इसलिए खुद भी एक विषकन्या हूं, लेकिन मुझे इसका अहसास नहीं है, तो यह बिल्कुल अलग रोल है। हां, ये दोनों सुपरनैचरल फैंटेसी शो हैं। इन दिनों सुपरनैचरल फैंटेसी शोज काफी चल रहे हैं। लोग इसे काफी इंजॉय कर रहे हैं, तो इन दोनों शोज का जॉनर एक है, लेकिन ये शोज और मेरा किरदार बहुत अलग है। आपको सुपरनैचरल फैंटेसी जॉनर कितना पसंद है?

मुझे बहुत मजा आता है, सुपरनैचरल शोज करने में भी और देखने में भी। हमें इस दुनिया के बारे में पता नहीं होता। बचपन में जब हम ये चीजें पढ़ते हैं, तो हमें रियल लगती हैं और अभी भी इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि अगर कोई सुपरपावर होता, तो हम यह कर सकते, वह कर सकते। इसीलिए, लोगों को पता है कि यह सब असलियत नहीं है, फिर भी वे इंजॉय करते हैं और इन चीजों से कनेक्ट करते हैं।

आपके पास सुपरपावर होता, तो आप क्या करतीं? पता नहीं यार, लेकिन नागिन में मुझे यह बात बहुत मजेदार लगती थी कि आप कभी भी कोई भी रूप धारण कर सकते हैं। मतलब कुछ भी बनकर निकल जाओ। अगर मेरे पास यह पावर होता, तो शायद मैं सलमान खान बन जाती या कोई भी बॉलिवुड-हॉलिवुड स्टार बन जाती।

दूसरे, मुझे पर्सनली एक चीज बहुत एक्साइटिंग लगती है कि मैं इनविजिबल हो जाऊं और देखूं कि कौन क्या कर रहा है? सुपरनैचरल शोज के अलावा आप लगातार कॉमिडी शोज भी कर रही हैं। पहले कॉमिडी नाइट्स बचाओ और अब कानपुर वाले खुरानाज, कॉमिडी करने में कितना मजा आता है? कॉमिडी मेरे लिए स्ट्रेस बस्टर है।

नागिन बहुत ही सीरियस और स्ट्रेसफुल शो था, ऐसे में कॉमिडी नाइट्स बचाओ में मैंने काफी अच्छा समय बिताया था। हम हंस-हंसकर पागल हो जाते थे, तो मजा आता था। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे फिर एक कॉमिडी शो मिल गया है। कॉमिडी मैं इंजॉय करती हूं, मैं कोई तीस मार खान नहीं हूं, मैं खुद को कमीडियन नहीं कह सकती, लेकिन कॉमिडी करने में मुझे मजा आता है।

सुपरनैचरल और कॉमिडी के अलावा किसी और जॉनर में हाथ आजमाना चाहेंगी? मैं खतरों के खिलाड़ी जैसा कोई एडवेंचरस शो करना चाहती हूं। वैसे, बिग बॉस भी कम एडवेंचरस शो नहीं है। उसके बारे में क्या ख्याल है?

नहीं, नहीं। बिग बॉस करने की मेरी हिम्मत नहीं है। वह हर खतरे से ज्यादा खतरनाक है। मैं वह शो नहीं कर सकती।

कॉमिडी नाइट्स बचाओ में आप भारती और कृष्णा के साथ थीं, अब सुनील ग्रोवर और अली असगर की टीम है। जबकि कृष्णा-भारती भी लगभग उसी समय कपिल के शो में आ रहे हैं। इस कॉम्पिटिशन पर आप क्या कहेंगी? मुझे नहीं पता यार।

मैं अपना काम करना चाहती हूं। उसे इंजाय करना चाहती हूं। मेरी प्राथमिकता सिर्फ इतनी होती है कि मैं अपना काम मजे से करूं। उस शो में लोगों ने कृष्णा और सुदेश जी के साथ मेरी जोड़ी को लोगों ने पसंद किया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More