23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्य मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र द्वारा ‘‘कौशल प्रदर्शनी’’ का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश
लखनऊ:  व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा ‘‘विश्व युवा कौशल दिवस’’ का आयोजन दिनांक 15.07.2015 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड गोमतीनगर, लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 अभिषेक मिश्र, मा0 राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रशिक्षणार्थियों की साइकिल रैली का फ्लैग आॅफ कर किया गया।

इसके उपरान्त स्थल पर आयोजित की गयी कौशल प्रदर्शनी, का उद्घाटन प्रो0 मिश्र द्वारा फीता काट कर किया गया। कौशल विकास के अन्तर्गत लगायी गई प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलन करने के उपरान्त आरम्भ हुआ।
मुख्य अतिथि का स्वागत सम्बोधन श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एवं मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया। मिशन निदेशक द्वारा बताया गया कि विश्व के कोरिया, जापान, जर्मनी की तुलना में वर्कफोर्स मात्र 10 प्रतिशत स्किल्ड है जिससे स्पष्ट है कि प्रदेश एवं देश में युवाओं को रोजगार योग्य बनाये जाने के लिये कौशल विकास कार्यक्रम चलाया जाना नितान्त आवश्यक है।
कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबन्धक श्री रंजन कुमार द्विवेदी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अवगत कराया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत कोई भी स्किल्ड व्यक्ति रू0 50 हजार से रू0 10 लाख तक का ऋण स्वरोजगार के लिये भारतीय स्टेट बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र, ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को मिशन के कार्यक्रमों से अन्य युवाओं को जोड़ने पर बल देते हुए आवाह्न किया गया कि जीवन में अवसरों की कमी नहीं है केवल सकरात्मक सोच की आवश्यकता है। प्रो0 मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि उ0प्र0 सरकार युवाओं के कौशल विकास हेतु कृत संकल्प है और प्रदेश के युवाओं को रोजगार योग्य बनाने हेतु मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के दूरगामी विजन एवं उनकी सोच का ही परिणाम है कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की स्थापना की गयी, जिसके द्वारा इस दिशा में सार्थक प्रयास सम्भव हुआ है।
प्रो0 अभिषेक मिश्र, राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा व्यावसायिक एवं कौशल विकास विभाग के अधिकारियों, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि एवं प्रशिक्षणार्थी, आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्यगण एवं मीडिया को विश्व युवा कौशल दिवस पर बधाई दी गई। भारतीय स्टेट बैंक, एसोचेम, सोशल एक्शन फार वेलफेयर एण्ड कल्चरल एडवान्समेंट को मिशन के कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए मा0 मंत्री जी द्वारा धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर उ0प्र0 कौशल विकास द्वारा संचालित विभिन्न अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित 111 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्रा, द्वारा प्रदान किये गये।
इसके साथ ही विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास श्रीमती अनीता श्रीवास्तव ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत मानकीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत छः योजनायें यथा स्किल डेवलपमेंट इनीशिएटिव योजना (एस0डी0आई0), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0), स्पेशल सेन्ट्रल एसिस्टेंस टू शेड्यूल कास्ट सब प्लान (एस0सी0ए0 टू एस0सी0एस0पी0), मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट प्लान (एम0एस0डी0पी0), बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (बी0ए0डी0पी0), बिल्डिंग एण्ड अदर काॅन्स्ट्रक्शन वर्कर्स (बी0ओ0सी0डब्ल्यू0) योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रीमती श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मिशन के प्रशिक्षण प्रदाताओं तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षित 170 प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय स्टेट बैंक तथा एसोचेम के सौजन्य से मोबाइल फोन प्रदान किये गये।
उ0प्र0 कौशल विकास मिशन से आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता सोशल एक्शन फार वेलफेयर एण्ड कल्चरल एडवान्समेेंट ;ैॅ।ब्।द्ध द्वारा प्रशिक्षित एवं सेवायोजित अपने 62 प्रशिक्षणार्थियों को साइकिल, दो विकलांग प्रशिक्षणार्थियों क्रमशः श्री मनीराम एवं कु0 तरन्नुम को ट्राई साइकिल, श्री अंकित कुमार को मोटर साइकिल तथा अमन फातिमा को एक एक्टिवा स्कूटर माननीय मन्त्री जी द्वारा वितरित किया गया। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कौशल प्रदर्शनी में 15 स्टाल लगाये गये।
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा विभाग के अधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के विभिन्न व्यवसायों के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 81 मेधावी प्रशिक्षणार्थियों का प्रतिभा सम्मान तथा रू0 5100/- का पुरस्कार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मन्त्री प्रो0 अभिषेक मिश्र जी द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास श्री भुवनेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो0 मिश्र को अपना बहुमूल्य समय दिये जाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि मा0 मुख्य मंत्री जी उ0प्र0 सरकार के मार्गदर्शन में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन को स्थापित किया जा सका है, जिसके द्वारा प्रदेश के सभी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। सचिव व्यवसायिक शिक्षा ने सी0आई0पी0ई0टी0, डी0ई0आई0 आगरा, स्वाका, एसोचेम एवं भारतीय स्टेट बैंक को मिशन के कार्यक्रम से जुड़ने के लिये धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम में निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन श्री राजेन्द्र प्रसाद, एसोचेम के प्रतिनिधि श्री दीपक शुक्ला तथा सोशल एक्शन फार वेलफेयर एण्ड कल्चरल एडवान्समेंट के प्रतिनिधि श्री विवेक तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री डी0के0 वर्मा द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More