17 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा, 2015

जॉब

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 18 जनवरी, 2015 को आयोजित स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा, 2015 की लिखित परीक्षा और तत्‍पश्‍चात् दिनांक 13 जुलाई, 2015 से दिनांक 17 जुलाई 2015 तक हुए व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के परिणाम के आधार पर निम्‍नलिखित उम्‍मीदवारों की योग्‍यताक्रम में सूची संलग्न है जिनकी अनुशंसा भारतीय रेल के  मैकेनिकल विभाग में स्‍पेशल क्‍लास  अप्रेंटिसेज के तौर पर नियुक्ति के लिए, की गई है। 

  1. निम्नलिखित विवरण के अनुसार कुल 54 उम्‍मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है:-
सामान्‍य अन्‍य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कुल
21

 

17

(01 पीएच-1 सहित)

10

 

06 54

  1. सरकार द्वारा रिपोर्ट की गई रिक्तियां, जो भरी जानी हैं, की संख्‍या निम्‍नानुसार है:-
सामान्‍य अन्‍य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कुल
21

 

17 10

 

06 54*

(*01 पीएच-1 रिक्ति सहित)

  1. इन अनुशंसित उम्‍मीदवारों की चिकित्‍सा जांच, रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाएगी। अंतिम परिणाम घोषित होने की तारीख से 21 दिनों के भीतर रेल मंत्रालय द्वारा चिकित्‍सा जांच हेतु इन उम्‍मीदवारों को व्‍यक्‍तिगत तौर पर सूचित किया जाएगा।

:2: अनुशंसित उम्‍मीदवारों के अनुक्रमांक और नाम

 (योग्‍यताक्रम में)

क्र.सं.   अनुक्रमांक        नाम
1 034918 अमृत ​​सिंघल
2 087689 निखिल गोयल
3 033270 आयुष जैन
4 112981 पी एन आदित्य
5 319244 सूर्य एस द्विवेदी
6 003405 अंकुर शर्मा
7 014794 प्रांजल प्रसून
8 172727 अमन अग्रवाल
9 044272 साकेत झुनझुनवाला
10 082953 आयुष खंडेलवाल
11 283726 अचल गुप्‍ता
12 150375 हर्षित मेहरोत्रा
13 131052 शशांक सक्सेना
14 159023 मानस जितेंद्र अग्रवाल
15 004980 अक्षर भटनागर
16 044967 अनमोल सिंघल
17 138338 मनीषिता शर्मा
18 022054 मयंक भूषण
19 102227 विशेष अग्रवाल
20 119150 मयंक खेतान
21 036708 प्रितेश कुंभारे
22 193960 लवकेश
23 006544 कृष्ण चंद्र
24 099397 मनीष कुमार
25 278340 मयंक राज

:3:

26 200293 सुजीत कुमार गुप्‍ता
27 117551 मिथलेश कुमार
28 052521 उदता विनय किरण तेजा
29 185011 सुमित कुमार यादव
30 001436 दिव्‍यांश कृष्‍णा
31 095874 मधुकांत
32 135053 माणिक शर्मा
33 090025 कुमार अभिषेक
34 210181 एकांश गंगवार
35 185843 साकेत हर्ष
36 120344 अर्सलान मो. साद
37 108773 धनराज कुमार
38 087291 अमितेज पांगटे
39 081117 अभिषेक रंजन
40 223960 नीलेश वसिता
41 112279 हर्ष मीणा
42 027899 यश गौतम
43 282123 अनुज राठौड़
44 074035 प्रशीष
45 054464 आनंद कुमार वर्मा
46 149238 अमोल मुकेश बंबोडे
47 202643 धीरज चित्‍तारा
48 004551 मंजीत कुमार
49 245439 अनुराग रावत
50 073186 निशांत सिहारा
51 057620 पंकज जोरवाल
52 186420 सौरभ कुमार मीणा
53 219835 दीपशिखा मीणा
54 021196 आशीष कुमार

:4:

  1. निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले 07 अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है।
021196 074035 185843 223960
036708 149238 193960

  1. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा हॉल के निकट एक “सुविधा केन्‍द्र” है। उम्‍मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधितजानकारी/स्‍पष्‍टीकरण किसी भी कार्य दिवस में पूर्वाह्न 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच स्‍वयं आकर अथवा दूरभाष संख्‍या 011-23385271 / 23381125 / 23098543 से प्राप्‍त कर सकते हैं। परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अर्थात्http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध रहेगा। तथापि, परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अं‍क आयोग की वेबसाइट परउपलब्‍ध होंगे। इसके अतिरिक्‍त, उम्‍मीदवारों के लिए उनके संगत अं‍क, अंतिम परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे ।

Related posts

7 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More