33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

समाजवादी सरकार ने कम समय में बड़ी संख्या में प्रदेश के नौजवानों को सरकारी नौकरी प्रदान की: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार ने कम समय में बड़ी संख्या में प्रदेश के नौजवानों को सरकारी नौकरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि किसी अन्य सरकारों ने इतने बड़े स्तर पर सरकारी नौकरी उपलब्ध नहीं करायी है।

शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित करने के फैसले को राज्य सरकार का बड़ा निर्णय बताते हुए उन्होंने कहा कि तमाम कठिनाईयों के बावजूद शिक्षामित्रों के समायोजन का काम पूरा किया जाएगा। बेसिक शिक्षा के महत्व का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों ने अच्छी बेसिक शिक्षा की बदौलत ही तरक्की की है।
मुख्यमंत्री आज यहां डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के डाॅ0 अम्बेडकर सभागार में प्रशिक्षु शिक्षकों एवं सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित शिक्षामित्रों के वेतन चेक वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त रहे थे। नवनियुक्त शिक्षकों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें गम्भीरता से काम करना होगा। बच्चों को सही दिशा देनी होगी। प्राथमिक शिक्षा को नींव बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस समाज एवं देश की नींव मजबूत नहीं होती वह देश प्रगति नहीं कर पाता। देश एवं समाज की नींव मजबूत बनाने के लिए प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुधारना होगा। इस मौके पर उन्होंने लखनऊ जनपद के अभिनव विद्यालय का शिलान्यास किया एवं समायोजित शिक्षामित्रों एवं प्रशिक्षु शिक्षकों को वेतन के चेक वितरित किए।
श्री यादव ने वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्याें का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षकों और विशेष रूप से महिला शिक्षकों की समस्याओं को समझते हुए उन्हें घर के समीप नियुक्त करने का यथासम्भव प्रयास किया है। वर्तमान युग को प्रतिस्पर्धात्मक बताते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया एक बाजार में तब्दील हो रही है। ऐसे में सभी क्षेत्रों में गुणवत्ता एवं योग्यता अति आवश्यक है। उन्होंने प्रदेश के नौजवानों को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को उच्चस्तरीय शिक्षा से जोड़ने के लिए ही समाजवादी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के, भ्रष्टाचार रहित ढंग से निःशुल्क लैपटाॅप वितरित किए। इस समय प्रदेश के अधिकांश घरों में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा वितरित लैपटाॅप पहुंच चुके हैं। जो नौजवान आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए राज्य सरकार द्वारा वितरित किए गए लैपटाॅप काफी उपयोगी सिद्ध हुए हैं।
श्री यादव ने कहा कि आधारभूत संरचना के विकास, चिकित्सा, शिक्षा एवं सिंचाई आदि की सुविधाओं के साथ-साथ सभी क्षेत्रों एवं समाज के सभी वर्गांे की बेहतरी के लिए जिस तरह से वर्तमान राज्य सरकार द्वारा काम किया जा रहा है, निश्चित रूप से इससे आने वाले समय मेें राज्य विकास के मामले में अन्य प्रदेशों को काफी पीछे छोड़ देगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भूमि अधिग्रहण को लेकर तमाम तर्क-वितर्क से अलग, उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार से इस एक्सप्रेस-वे के लिए किसानों को पर्याप्त सहायता देकर उनकी सहमति से भूमि प्राप्त की, यह अपने आप में एक मिसाल है। नगरों में यातायात एवं कूड़ा प्रबन्धन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन समस्याओं के प्रति गम्भीर है। लखनऊ मेट्रो रेल का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा, चार अन्य शहरों में भी मेट्रो रेल के लिए राज्य सरकार काम कर रही है।
नेपाल भूकम्प पीडि़तों के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने जनपद बलिया में एकत्रित किए गए 45 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री पीडि़त कोष के लिए मुख्यमंत्री को प्रदान किया। इस मौके पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का भरोसा दिलाते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के समय में जिस पैमाने पर शिक्षा विभाग में अध्यापकों की तैनाती की गई एवं शिक्षकों के लिए वेतन में बढ़ोत्तरी की गई, इतने बड़े पैमाने पर किसी राज्य सरकार द्वारा नहीं की गई।
कार्यक्रम को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री योगेश प्रताप सिंह, श्री कैलाश चैरसिया एवं श्री वसीम अहमद ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व, सचिव बेसिक शिक्षा श्री हीरालाल गुप्त ने प्राथमिक शिक्षा विभाग में लिए गए विभिन्न निर्णयों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन निदेशक बेसिक शिक्षा श्री दिनेश बाबू शर्मा ने किया।
सभी प्रशिक्षु शिक्षकों की तरफ से मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए श्री मयंक भूषण पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रयासों से ही उनके जैसे नौजवानों को सरकारी नौकरी मिल सकी। इसी प्रकार समायोजित शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि के रूप में श्री सौरभ कुमार ने तमाम कठिनाईयों के बावजूद शिक्षामित्रों को समायोजन के लिए वर्तमान राज्य सरकार एवं विशेष रूप से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री बलराम यादव, श्री महबूब अली, श्री विजय बहादुर पाल, श्री यासर शाह सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More