39 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

धर्म के सौदागर’ में दिखेगा रवि किशन और सनोज की जुगलबंदी का जलवा

उत्तर प्रदेशमनोरंजन

लखनऊ: फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पिछले बीस बरसों से भोजपुरी सिनेमा में पूरी तरह से सक्रिय हैं जिनकी पहचान भोजपुरी सिनेमा में लीक से हटकर फिल्में बनाने से बनीं। भोजपुरी के अलावा सनोज मिश्रा ने पिछले साल फिल्म ’जगत’ को भोजपुरी के अलावा बंगला, राजस्थानी और हिन्दी में बनाकर अपनी पकड़ और मजबूत की। 21 अक्टूबर को रिलीज हुई उनकी फिल्म ’गांधीगीरी’ में सनोज मिश्रा और हिन्दी सिनेमा के मझे हुए अदाकार ओमपुरी जी की जुगलबंदी ने बाक्स आफिस पर सफलता के रिकार्ड कायम किये। इसी कामयाबी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए उनकी आगामी भोजपुरी फिल्म ’धर्म के सौदागर’ 23 दिसम्बर से प्रदर्शन के लिए लखनऊ के अंजुमन सिनेमाघर में लगेगी। फिल्म लीक से हटते हुए आजकल समाज में फैले हुए जातिपात के भेदभाव को उजागर करती है। फिल्म में भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन के साथ खुबसूरत अदाकारा शुभि शर्मा, तनु श्री, राकेश मिश्रा, अनुज मिश्रा, आदित्या राय, रिशी राज त्रिपाठी के साथ साथ लखनऊ शहर के कई जाने माने कलाकारों ने अहम रोल अदा किया है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में ही की गई है और बिहार में सफल प्रदर्शन के बाद अब लखनऊ शहर के भोजपुरी प्रेमी लोगों के लिए फिल्म तैयार है। फिल्म को कई बुद्धिजीवियों ने सराहा और फिल्म के विषय को डायरेक्टर सनोज मिश्रा के गंभीर चिंतन और मेहनत की उपज बताया। सनोज मिश्रा ने इस फिल्म से समाज को यह संदेश देने का एक छोटा सा प्रयास किया कि किस तरह आज समाज को लोग अपने मकसद के लिए जातपात में विभाजित कर रहे हैं। रवि किशन के उम्दा रोल और सनोज मिश्रा की अथक मेहनत ने फिल्म के विषय में जान डाल दी है।
फोटो- फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ रवि किशन तथा फिल्म की हीरोइन शुभि शर्मा

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More