35 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राठजन विकास समिति द्वारा आयोजित 16वां स्थापना दिवस समारोह में छात्रों को सम्मानित करते हुएः पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डा0 रमेश पोखरियाल (निशंक)

उत्तराखंड

देहरादून: राठजन विकास समिति द्वारा आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रेक्षाग्रह देहरादून में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राठ जन विकास समिति, उत्तराखण्ड ने अपना 16वां स्थापना दिवस समारोह उत्साह एवं धूम धाम के साथ मनाया। इसमें राठ क्षेत्र के सैंकडों लोग उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर जनपद पौडी गढवाल के राठ क्षेत्र विकास खण्ड थलीसैंण एवं पाबौ के प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले सर्वोच्च अंक अर्जिति करने वाले 13 छात्र-छात्राओं को नकद धनराशि जिनमें प्रथम स्थान के लिए रूपये 5000, द्वितीय स्थान के लिए 3000 व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र को 2000 रूपये की राशि एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डा0 रमेश पोखरियाल (निशंक) एवं श्री बदरीकेदार समिति के अध्यक्ष एवं श्रीनगर से विघायक श्री गणेश गोदियाल द्वारा राठ बयार स्मारिका का विमोचन किया गया। राज्य सरकार द्वारा राठ क्षेत्र के विकास खंण्ड थलीसैंण एवं पाबौ के राठी समुदाय को ओबीसी में सम्मलित करने पर बधाई दी गई तथा क्षेत्र के विघायक श्री गणेश गोदियाल को उनके प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया गया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रोचारण के द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा किया गया।
इस दौरान राठ गौरव सम्मान श्रीमती आरूषी पोखरियाल पंत एवं कु0 प्रशंसा पोखरियाल को सम्मानित किया गया।
खेल में पुरूषकार करांटे चैंपियनशिप 2016 में कांस्यपदक विजेता कु0 अनामिका मंमगाई को रूपये 5000 की राशि प्रदान की गई।
इसी क्रम में विकास खण्ड थलीसैंण के हाईस्कूल में राकेश मंमगाई, रोहित पंत, कांन्ति बल्लभ, सुमन पंत को क्रमश प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान इण्टरमीडिएट में आनन्द सिंह, कु0 आरती नेगी, कु0 सोनिया को इसी श्रेणी में क्रमश प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरषकार दिया गया। विकास खण्ड पाबौ के हाईस्कूल में कु0 शालिनी, कु0 लता कु0 शिवानी इण्टरमीडिएट में कु0 कोमल विष्ट, कु0 स्वेता कु0 सोनम को प्राप्त करने पर मुख्यअतिथि द्वारा धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कर्मठ कार्यकर्ताओं को भी उनके द्वारा समिति के लिए किये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलानन्द घनशाला द्वारा लिखित एवं निर्देशित गीत नाटिका कमली एवं एकांकी नाटक जुगाडी बाबा का सफल मंचन किया गया। नृत्य निर्देशन श्रीमती पूनम मंमगाई द्वारा किया गया। खचाखच भरे प्रेक्षागृह में दर्शकों द्वारा बीचबीच में तालियों अपनी खशियों का इजहार किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से राठजन विकास समिति की अवतक की गतिविधियों से भी क्षेत्रवासियों को अवगत कराया जाता रहा। समिति द्वारा समारोह में उपस्थित लोगों के लिए जलपान एवं दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी कराई गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डा0 सुन्दरलाल पोखरियाल द्वारा की गई एवं संचालन महासचिव कुलानन्द घनशाला द्वारा चुटकलों के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से सांसद डा0 रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक लाख रूपये समिति को देने की घोषणा की गई तथा डा0 विमल नौटियाल द्वारा अपने माता-पिता की समृति में दो लाख रूपये समिति को देने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर समिति के सलाहकार पदमश्री कन्हैयालाल पोखरियाल, श्री एमएन वनखवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शेखरानन्द रतूडी, कोषाध्यक्ष श्री मेहरवान सिंह गुसाई, उपाध्यक्ष रामप्रकाश खंकरियाल, धनसिंह गुसांई, मनवरसिंह रावत, संयुक्त सचिव, राजेन्द्रंिसंह, संगठन सचिव पुरषोतम मंमगांई, सह संगठन सचिव अशोक रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव पूनम मंमगांई, प्रचार सचिव मातबर सिंह कण्डारी, महेश खंकरियाल, राकेश मोहन खंकरियाल, प्रकाशन सचिव, दयाल सिंह चैहान, सह प्रकाशन सचिव प्रेमसिंह कण्डारी लेखा निरीक्षक दिनेश चन्द्र रतूडी, सूचना प्रौघोगिकी सचिव कमल रतूडी, विधि सलाहकार श्री नन्दराम मंमगांई एवं सदस्य कार्यकारिणी श्रीमती गायत्री ढौंडियाल, श्रीमती तारेश्वरी भण्डारी, गोविन्द सिंह रावत, बलवन्त सिंह गुसांई, प्रेम बल्लभ गोदियाल, प्रेम बल्लभ पंत, भगीरथ ढौंडियाल, कृपाल सिंह टमटा आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More