31 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

लोक निर्माण मंत्री ने जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की मुख्य शाखा के भवन का शिलान्यास किया -श्री शिवपाल सिंह यादव

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: सरकार ने हमेशा सभी धर्मों, वर्गों, जातियांे के लोगांे को बराबर का सम्मान दिया है। विकास की दौड़ से वंचित गरीब जातियो को अनुसूचित जाति , पिछड़ी जाति में लाकर उन्हंे भी समान हक दिलाने के लगातार प्रयास किये है। समाजवादी पाटी ने ही धनगर समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिये काफी संघर्ष किया।

हमारी पार्टी  की ही देन है कि आज यह समाज अनुसूचित जाति में हैं, पाल, बघेल, धनगर, गड़रिया काफी मेहनती लोग हैं इन जातियों के लोगो ने हमेशा मेहनत कर समाज की मुख्य धारा में आने का प्रयास किया है। इन जातियांे से हमारे छोटे- बड़े भाई का सम्बन्ध है जो छोटा भाई बड़े भाई को सम्मान देता है उसका अधिकार ज्यादा होता है।
    प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव आज जनपद मैनपुरी में क्रिश्चियन इण्टर कालेज जूनियर सेक्शन प्रांगण में महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती के अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि महारानी अहिल्याबाई धर्म निरपेक्ष थी उन्हांेने अपने शासन काल में सभी को बराबर का सम्मान दिया यही वजह थी कि उन्हांेने 30 साल तक राज्य किया। उन्होंने महाराष्ट्र में ही नहीं वरन् पूरे देश में अनेक मन्दिरो का निर्माण कराया, बनारस, काशी, मथुरा, गया, अयोध्या में कई मशहूर मन्दिरों का निर्माण कराया । उन्होंने महेश्वर में मस्जिद का भी निर्माण कराया, 29 साल की उम्र में विधवा होने, 41 वर्ष की आयु में ससुर का निधन होने के बाद  महारानी अहिल्याबाई ने अपनी कुशलता से सबको साथ लेकर शासन चलाया, हमें उनके आदर्शो से पे्ररणा लेनी चाहिए।
    श्री यादव ने कहा कि देश में अनेकों वीर नारियांे ने इतिहास में नाम दर्ज कराया है इन वीरांगनाओं पर हमें गर्व हंै महारानी अहिल्याबाई  होल्कर भी उनमें एक है। उन्होेेंने कहा कि हमें उनके जीवन से 03 बातो की पे्ररणा लेनी होगी, विशम परिस्थियों  में साहस न छोड़े, दूसरे के हितो को अपना हित समझे, देश को मजबूत बनाने के लिये सभी को साथ लेकर चलें यही सोंच उन्हें महान बनाती है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा हर समाज को समानता की नजर से देखा है धनगर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। उन्हांेने धनगर बाहुल्य 23 ग्रामो में सड़क बनाने की घोषणा के साथ ही शहर में पार्क चिन्हित कर उसका नाम अहिल्याबाई होल्कर रखे जाने एवं उसमें उनकी मूर्ति लगाने का भी आश्वासन भी दिया।
  उन्होंने साथ ही अधिकारियो को जन समस्याओ को सुनने एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये है, आदेशो की अवहेलना करने वाले जन समस्याओं ं,विकास कार्यांे में लापरवाही करने वाले अधिकारियांे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही होगी।
    इस अवसर पर सांसद तेज प्रताप यादव, राज्य मंत्री प्राविधिक शिक्षा आलोक शाक्य, उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग दीप सिंह पाल, फैक्स पैड के चेयरमैन तोताराम यादव, सदस्य विधान सभा सोबरन सिंह यादव, राजकुमार यादव, बृजेश कठेरिया, महिला आयोग की सदस्य अर्चना राठौर, सुमन दिवाकर, रीता गुप्ता, जिलाधिकारी चन्द्र पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनुराग पटेल, अपर जिलाधिकरी डा. चन्द्र भूषण, अपर पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ के अलावा कार्यक्रम के संयेाजक बलबीर, जयचन्द भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कार्यक्रम स्थल क्रिश्चियन इण्टर कालेज जूनियर सेक्शन प्रांगण में शहरी ,ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सुगम आवागमन हेतु 4411.03 लाख की लागत से निर्माणाधीन 55.40 किमी लम्बाई की 33 सड़कांे का शिलान्यास एवं 14307.73 लाख की लागत से निर्मित 97.95 किमी की 27 सड़को का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने जनपद के सर्वागीण विकास हेतु धन की कोई कमी नहीं छोड़ी है, जनपद में सड़को, पुलों, चिकित्सालयो, विद्यालयो, इंजीनियंरिंग कालेज के साथ-साथ विद्युतीकरण , नहरो की क्षमता वृद्धि के लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि अवमुक्त की है, जनपद को राष्ट्रीय राजमार्गो से जोड़ने हेतु हाइवे का निर्माण कराया जा रहा है ताकि यह जनपद भी आधुनिक शहरो की श्रेणी में आ सके।
        श्री यादव ने 18718.76 लाख की कुल 60 परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करते हुए कहा कि जनपद का कोई भी गांव मुख्य मार्ग से जुड़ने से वंचित नहीं रहेगा, प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने के बाद जनपद में सड़कों, पुलों का जाल बिछाया है, दूर-दराज ग्रामीण अंचलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दांें की स्थापना की जा रही है ताकि वहां के लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने 4006.50 लाख लागत से 32 किमी लम्बे कुर्रा-भांवत-एलाऊ-भोगांव मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण ,4699.98 लाख लागत से 28.35 किमी लम्बे घिरोर-कुरावली मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण ,1949.70 लाख की लागत से 18.25 किमी लम्बे लखौरा-औछा मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 156.42 लाख की लागत से 3.200 किमी लम्बे कछपुरा मार्ग से सिंहपुर कुडरा मार्ग का लोकार्पण कर क्षेत्रीय जनता को समर्पित किया। उन्होंने इसके अतिरिक्त 295.30 लाख की लागत से बनने वाले ढढौस, मुढ़ौसी मार्ग से रायाहार  पुल होकर नगला जसी धीरपुर होते हुए त्रिलोकपुर मार्ग ,189.73 लाख की लागत से बनने वाले खजुरिया से चिलौसा होकर गढ़िया मार्ग, 183.60 लाख की लागत से बनने वाले अछईपुर मार्ग से नगला गढ़ू नगलाकेहरी होकर अटिया मार्ग, 177.72 लाख की लागत से बनने वाले जीटी मार्ग से विनोदपुर जमइयमगंज मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उक्त के अतिरिक्त लोकार्पण, शिलान्यास में अन्य कार्य भी शामिल हैं।
     लोक निर्माण मंत्री ने आईसीडीपी योजनान्तर्गत 38.86 लाख की लागत से जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की मुख्य शाखा के भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया । इस अवसर पर इस अवसर पर सांसद तेज प्रताप यादव, राज्य मंत्री प्राविधिक शिक्षा आलेाक शाक्य, उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग दीपपाल सिंह,, सदस्य विधान सभा सोबरन सिंह यादव, राजकुमार यादव, बृजेश कठेरिया, महिला आयोग की सदस्य अर्चना राठौर, सहकारी बैंक के अध्यक्ष राम कुमार यादव, जिलाधिकारी चन्द्र पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनुराग पटेल, अपर जिलाधिकरी डा. चन्द्र भूषण,अपर पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More