राष्ट्रपति ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर बधाई दी

देश-विदेश

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी हैं। राष्ट्रपि ने अपने संदेश में कहा “आस्था के पावन महापर्व, छठ पूजा के अवसर पर मैं देश और विदेश में बसे सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

छठ पूजा में सूर्य-उपासना के साथ ही नदियों, तालाबों और सभी जल स्त्रोतों की आराधना के माध्यम से प्रकृति के प्रति अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने की परंपरा रही है।

आइए, छठ पूजा के शुभ अवसर पर प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लें तथा कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाएं। मेरी कामना है कि इस वर्ष छठ मैया सभी देशवासियों को आरोग्य और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें।

Related posts

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने नई दिल्‍ली में 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर जारी किया

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के अवसर पर जम्मू-कश्मीर की 7 पंचायतों में ‘सेवा’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया