36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रवासी भारतीय दिवस को काशी में आयोजित करना प्रदेश के लिए गर्व की बात: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश

लखनऊप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते साढ़े चार वर्ष में भारत ने दुनिया में अपना स्वाभाविक स्थान पाने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। पहले लोग कहते थे कि भारत बदल नहीं सकता। हमने इस सोच को ही बदल दिया है और बदलाव करके दिखाया है। आज भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती आर्थिक ताकत है और खेल जगत में भी बड़ी शक्ति बनने की तरफ निकल पड़ा है। उन्होंने कहा कि एक पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि केन्द्र सरकार दिल्ली से जो पैसा भेजती है, उसका सिर्फ 15 प्रतिशत ही लोगों तक पहुंच पाता है। हमने इस लूट को खत्म किया और लगभग पांच लाख अस्सी हजार करोड़ रुपये सीधे जनता के खाते में दिये गये।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज वाराणसी में आयोजित 15वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कार्यक्रम के शुभारम्भ के पश्चात दुनिया के विभिन्न देशों से विशाल संख्या में आये प्रवासियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इस 85 प्रतिशत की लूट को पूरी तरह खत्म कर दिया है। साढ़े चार वर्षों में 5 लाख 78 हजार करोड़ रुपए यानि करीब-करीब 80 बिलियन डॉलर हमारी सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के तहत सीधे लोगों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं।

आज भारत अनेक मामलों में दुनिया की अगुवाई करने के लिए तैयार है। हम ऐसे संसाधन तैयार कर रहे हैं जिससे अनेक देशों की समस्या दूर हो सकती हैं। आज इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हम बढ़ रहे हैं तो स्पेस में भी बड़ी सफलता पा रहे हैं। सरकार का पूरा प्रयास है कि आप सभी जहां भी रहें सुखी रहें और सुरक्षित रहें। बीते साढ़े 4 वर्षों के दौरान संकट में फंसे दो लाख से ज्यादा भारतीयों को सरकार के प्रयासों से मदद मिली है। भारत के गौरवशाली अतीत को फिर स्थापित करने के लिए 130 करोड़ भारतवासियों के संकल्प का ये परिणाम है। इस संकल्प में प्रवासी भारतीय भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि बनारस नगरी चिरकाल से भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ज्ञान की परम्परा से दुनिया में देश का परिचय कराती रही है। प्रवासी अपने दिलों में भारत और भारतीयता को संजोए हुए, इस धरती की ऊर्जा से दुनिया को परिचित करा रहे हैं। आज पूरा विश्व हमारी बात को सुन और अपना रहा है। ‘सबका साथ सबका विकास’ के विजन पर चलते हुए देश ने बहुत कुछ पाया है। आज इकोनॉमिक क्षेत्र में हम आगे बढ़े हैं तो खेलों के क्षेत्र में भी आगे बढ़े हैं। आज हमारा युवा ‘मेक इन इंडिया’ के तहत रिकॉर्ड स्तर पर मोबाइल फोन, कार, बस, ट्रक, ट्रेन बना रहा है। खेतों में रिकॉर्ड अन्न भी उपज रहा है।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज भारत अनेक मामलों में दुनिया की अगुवाई करने की स्थिति में है। इंटरनेशनल सोलर अलायंस ऐसा ही एक मंच है। इसके माध्यम से हम दुनिया को वन वल्र्ड, वन सन, वन ग्रिड की तरफ ले जाना चाहते हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा कि वे जिस भी देश में रहते हैं, वहां आस-पास के कम से कम 5 परिवारों को भारत आने के लिए प्रेरित करें। उनका यह प्रयास देश में टूरिज्म बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पासपोर्ट के साथ-साथ वीजा से जुड़े नियमों को भी सरल किया जा रहा है। हमारी सरकार ने पीआईओ कार्ड को ओसीआई कार्ड में बदलने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया है। दुनियाभर में हमारे दूतावासों और सुविधा केन्द्रों को पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है। इससे आप सभी के लिए पासपोर्ट सेवा से जुड़ी एक केन्द्रीयकृत प्रणाली तैयार हो जाएगी। अब एक कदम आगे बढ़ते हुए चिप बेस्ड ई-पासपोर्ट जारी करने की दिशा में भी काम चल रहा है। आपकी सोशल सिक्योरिटी के साथ-साथ पासपोर्ट, वीजा, पीओआई और ओसीआई कार्ड को लेकर भी तमाम प्रक्रियाओं को आसान करने का प्रयास सरकार कर रही है।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए कुछ महीने पहले ही एक नया कदम भी उठाया गया है, कि प्रवासियों के लिए दूतावास को सेवाओं से जोड़ा जा रहा है। जल्द ही ई-पासपोर्ट जारी होगा। ई-वीजा मिलने से समय की बचत हो रही है। इनोवेशन में प्रवासी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। सरकार सभी कुछ एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर ला रही है। प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की जा रही है।

गांधी जी को ग्लोबल बताते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि बापू की 150वीं जयन्ती मनायी जा रही है। देश-विदेश में रहने वाले प्रवासी भारतीय अपने-अपने देश में भी इस अवसर पर कुछ करना चाहेंगे, तो वहाँ स्थित भारतीय दूतावास सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती पर भी आपके सहयोग की जरूरत है।

प्रयागराज कुम्भ-2019 के दौरान वाराणसी में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के प्रयासों पर विशेष रूप से बधाई देते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आमतौर पर ऐसे कार्यक्रम की तैयारी में एक साल लग जाता है। प्रयागराज कुम्भ मेले के दिव्य और भव्य आयोजन की जिम्मेदारी पहले से ही उत्तर प्रदेश सरकार के पास थी। ऐसे में काशी में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ जैसे बड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए कहने में उन्हें संकोच और झिझक महसूस हो रही थी। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि एक साथ 02 इतने बड़े कार्यक्रम आयोजित कर उत्तर प्रदेश ने दुनिया को अपनी क्षमता का परिचय दिया है और साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश वासी किसी से कम नहीं हैं।

प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रदेश सरकार का इसलिए भी आभार व्यक्त किया कि इसने ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ को सरकारी कार्यक्रम नहीं बननेे दिया बल्कि इसे जनता जनार्दन का कार्यक्रम बनाया। 400 से अधिक प्रवासी भारतीय काशीवासियों के घरों में ठहरे हुए हैं। टेन्ट सिटी की व्यवस्था इतनी उत्कृष्ट है कि होटलो में रुके लोग भी टेन्ट सिटी में आकर रुक रहे हैं। ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ के आयोजन में सहयोग के लिए उन्होंने काशीवासियों को विशेष रूप से प्रणाम किया व इसके लिये जिला प्रशासन की भी सराहना की। उन्होंने समारोह में मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया और खुद को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कार्यक्रम का मेजबान बताया। उन्होंने प्रवासियों से कहा कि उनके पूर्वजों की मिट्टी की सुगंध उन्हें यहां खींच लायी है।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि दुनियाभर में बसे आप सभी भारतीयों से संवाद का अभियान हम सभी के प्रिय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने शुरु किया था। अटल जी के जाने के बाद यह पहला प्रवासी भारतीय सम्मेलन है। इस अवसर पर मैं अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, उनकी इस विराट सोच के लिए उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि पुर्तगाल, त्रिनिदाद-टोबैगो और आयरलैंड जैसे अनेक देशों को भी ऐसे सक्षम लोगों का नेतृत्व मिला है, जिनकी जड़ें भारत में हैं। आप सभी जिस देश में बसे हैं, वहां समाज के लगभग हर क्षेत्र में लीडरशिप के रोल में दिखते हैं। मॉरिशस को श्री प्रविन्द जगन्नाथ जी पूरे समर्पण के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सिद्धगंगा मठ के महन्त शिवकुमार स्वामी जी के निधन पर शोक जताया।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मार्च का महीना परीक्षा का महीना होता है। हर घर में तनाव का माहौल होता है। वे कोशिश कर रहे हैं कि सभी बच्चों, उनके परिजनों तथा शिक्षकों से संवाद करें। वे व्यक्तिगत रूप से पिछले एक दो साल से इस सम्बन्ध में कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 29 जनवरी, 2019 को वे देश और दुनिया के बच्चों और करोड़ांे परिवारों के साथ नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए एक्जाम वॉरियर के सम्बन्ध में संवाद करने वाले हैं। 29 जनवरी को सुबह 11 बजे यह कार्यक्रम होना है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रविन्द जगन्नाथ ने समारोह में सभी का स्वागत हिन्दी में किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी का आभार भी जताया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम संस्कृति की गोद में हैं और यहां से गंगा जी का आशीर्वाद लेकर अपने-अपने देश जायेंगे। उन्होंने स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समेत केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत व फ्रांस के बीच सोलर प्लांट समझौता ऐतिहसिक है। मॉरीशस के पीएम ने कहा कि मुझे इस मंच से घोषणा करते हुये बहुत प्रसन्नता हो रही है कि अगले महीने मॉरीशस में हरियाणा सरकार के सहयोग से गीता महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रविन्द जगन्नाथ का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानंमत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी पहल पर ही उत्तर प्रदेश में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर वाराणसी एवं प्रयागराज के कुंभ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि काशी की पुरातन काया को बनाए रखते हुए आधुनिकता के साथ उसे आगे बढ़ाया जा रहा है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रभावी नेतृत्व के कारण भारत की प्रतिष्ठा विदेशों में बढ़ी है। और इससे आप लोगों का गौरव और सम्मान भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में मॉरीशस के लोगों ने अपनी संस्कृति बचा रखी है। अपने रीति रिवाजों को संजो रखा है। यह अनुपम उदाहरण है। प्रवासी भारतीय दिवस को काशी में आयोजित करना प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस, इसके जन्मदाता अटल जी की स्मृति का भी समय है। यह दिवस उन्हीं की देन है। वर्ष 2004 से वर्ष 2014 के बीच इस दिवस का महत्व घटता चला गया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी ने इस दिवस की गरिमा बढ़ाने के साथ इसमें जान भी फूंक दी। उन्होंने भारतवंशियों से सीधे संवाद का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी यहां आज दो भूमिकाओं में हैं। पहली प्रधानमंत्री की दूसरी, बनारस के सांसद की। काशीवासियों ने इस प्रवासी भारतीय दिवस को अपने उत्साह और आतिथ्य से काशीमय कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रभावी नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा विदेशों में बढ़ी है और इससे आप लोगों का गौरव और सम्मान भी बढ़ा है।

इस अवसर पर विदेश मंत्री ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बीच सामंजस्य को भी काफी सराहा। इससे पूर्व, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को जानिए क्विज़ प्रतियोगिता के 9 विजयी प्रतियोगियों को सम्मानित भी किया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More