35 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पावरग्रिड ने सीएसआर के तहत जिला प्रशासन कारगिल (लद्दाख) को सहायता प्रदान की

देश-विदेश

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पॉवरग्रिड), बिजली मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसयू ने आज कारगिल के जिला प्रशासन को वैक्सीन डिलीवरी वैन 12 आइस लाइनेड रेफ्रिजरेटर और 9 डीप फ्रीजर प्रदान किये। इस अवसर पर श्री मोहसिन अली, कार्यकारी काउंसलर (कारगिल) ने वैक्सीन डिलीवरी वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

पावरग्रिड ने अपनी सीएसआर पहल के तहत 29 लाख रुपये की लागत वाली वस्तुओं को प्रदान किया है। यह वाहन लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के टीकाकरण में मदद करेगा और उस क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार करेगा। फ्रीजर की मदद से, कोविड-19 से संबंधित और अन्य टीकों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्टोर करने, संरक्षित करने और ले जाने के लिए किया जा सकता है। यह कारगिल में वैक्सीन वितरण की लॉजिस्टिक चुनौतियों से निपटने में सहायता करेगा।

पावरग्रिड भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पीएमडीपी, डीडीयूजीजेवाई के तहत सुदूर क्षेत्रों के गांवों में ग्रामीण विद्युतीकरण के बुनियादी ढांचे में लद्दाख क्षेत्र का भी सहयोग कर रहा है, जहां कारगिल जिले की द्रास तहसील में एक 66/11 केवी सब-स्टेशन स्थापित किया जा रहा है, जिसके जरिए आसपास के गांवों में बिजली की उपलब्धता में सुधार होगा। इन योजनाओं के तहत, पावरग्रिड कारगिल जिले में 57 करोड़ रुपये की लागत से 23 गांवों का विद्युतीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा, पीएमडीपी योजना के तहत लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से 66 केवी बिजली लाइन नेटवर्क को भी मजबूत किया जाएगा।

स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के प्रयास में, पावरग्रिड लद्दाख क्षेत्र के युवा इंजीनियरों के लिए एक विशेष रोजगार शिविर आयोजित करने की भी योजना बना रहा है।

पावरग्रिड ने कारगिल में एक अत्याधुनिक 220/66 केवी गैस इंसुलेटेड सब-स्टेशन का निर्माण किया है, जो इस क्षेत्र को राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ता है। पावरग्रिड में 171,950 सर्किट किमी ट्रांसमिशन लाइन, 262 सब-स्टेशन और 444,738 एमवीए से अधिक ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता है। नवीनतम तकनीकी उपकरणों और तकनीकों को अपनाने, स्वचालन और डिजिटल समाधानों के उन्नत उपयोग के साथ, पावरग्रिड औसत ट्रांसमिशन सिस्टम उपलब्धता 99 फीसदी बनाए रखने में सक्षम रहा है। पावरग्रिड को 220 केवी श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम के हालिया हस्तांतरण के साथ, सिस्टम की उपलब्धता को मानकों के अनुसार बनाए रखने और पूरे लद्दाख क्षेत्र को विश्वसनीय बिजली प्रदान करने की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ गई है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More