29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पंचायती राज विभाग उत्तराखण्ड की वेबसाईट का लोकार्पण करते पंचायती राज, ग्राम विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रीतम सिंह

उत्तराखंड

देहरादून: पंचायती राज, ग्राम विकास खाद्य नागरिक आपूर्ति, लघु सिंचाई मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रीतम सिंह द्वारा आई.आर.डी.टी पेक्षागृह में ग्राम्य विकास तथा पंचायतों के सशक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पंचायती सशक्तीकरण पुरस्कार एवं गौरव ग्राम पुरस्कार से प्रदान करते हुए पंचायती विभाग की आधिकारिक वेबसाईट का लोकार्पण किया गया, साथ ही 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता- जागरूकता के सम्बन्ध में चलाये जा रहे पखवाड़े का भी शुभारम्भ किया गया।
मा मंत्री द्वारा पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के तहत जिला पंचायत टिहरी गढवाल की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण को 50 लाख रू0 की धनराशि, क्षेत्र पंचायत बागेश्वर की ब्लाक प्रमुख श्रीमती रेखा खेतवाल को 25 लाख रू0, क्षेत्र पंचायत बेतालघाट नैनीताल ब्लाक प्रमुख सतीश नैनवाल को 25 लाख रू0, ग्राम पंचायत कन्धाला विकासखण्ड रामनगर नैनीताल के प्रधान सतनाम सिंह को 8 लाख रू0, ग्राम पंचायत हल्दूचैड़ दिना विकासखण्ड हल्द्वानी नैनीताल के प्रधान बाला दत्त खोलिया को 8 लाख रू0, ग्रमा पंचायत कुकरेड़ा विकासखण्ड मोरी उत्तरकाशी के ग्राम प्रधान चतर सिंह को 5 लाख रू0 तथा ग्राम पंचायत निनूस विकासखण्ड चकराता देहरादून की ग्राम प्रधान रीता देवी को 5 लाख रू0 की धनराशि मय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। माननीय मंत्री द्वारा राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सतगढ, विकासखण्ड कलानीछीना पिथौरागढ की प्रधान हरिप्रिया कापड़ी को 10 लाख रू0 तथा ग्राम प्रधान निनूस को विकासखण्ड चकराता देहरादून की प्रधान रीता देवी को 10 लाख रू0 की धनराशि मय प्रशिस्ति पत्र प्रदान की गयी।
माननीय मंत्री ने पुरस्कृत पंचायतों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायतों के सशक्तिकरण में इन पंचायतों ने उत्कृष्ट कार्य करके हमारे प्रदेश के गौरव को बढाते हुए अन्य पंचायतो के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया है तथा उत्कृष्ट पंचायतों के सभी 11 मानकों पर अनुक्रणीय कार्य करते हुए यह पुरस्कार प्राप्त किया है। उन्होने कहा कि सभी पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य करके अपने पंचायत को विकास के सभी पहलुओं में उदाहरण बनकर लोगांे के सामने आना होगा, जिससे हमारे प्रदेश के साथ-2 हमारे देश का भी मान बढेगा। उन्होने पंचायतीराज विभाग की वेबसाईट http://ukpanchayat.org का लोकार्पण करते हुए कहा कि अब जनता पंचायतीराज विभाग के तहत सभी कार्यों को आनलाईन देख सकेगी जिससे कार्य में पारदर्शीता, गुणवत्ता व गतिशीलता आएगी। उन्होने स्वच्छता अभियान के पखवाड़े का शुभारम्भ करते हुए कहा कि सभी लोगों को अपनी ओर से भी स्वच्छता की पहल करनी होगी और केवल सरकारी मशीनरी के भरोसे नही रहना होगा। उन्होने कहा सरकारी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी के साथ आम जनमानस के साथ संयुक्त जनसहभागिता से स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण सुधार के कार्यों को करना होगा, तभी हम राज्य को खुले से शौचमुक्त करते हुए स्वच्छ भारत मिशन की ओर अपना प्रभावी कदम बढा सकते है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव पंचायती राज मनीषा पंवार ने कहा कि जिन पंचायतों ने उत्कृष्ट पुरस्कार हासिल किये हैं उन्होने टैक्स वसूली, आय वृद्धि के संसाधन विकास, सरकार से प्राप्त अनुदान के साथ अपने श्रमदान का योगदान, पी.डी.एस में सुधार, अभिलेखों का उचित रखरखाव, पंचायत परिसम्पत्ति का सृजन, आॅडिट आदि बिन्दुओं पर अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों को केरल तथा कनार्टक जैसी संशक्त पंचायतों के अनुभव प्राप्त करने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढवाल सोना सजवाण, संयुक्त सचिव पंचायती राज डी.पी देवराड़ी, उप सचिव सत्येन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख बेतालघाट नैनीताल सतीश नैनवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम खान सहित जनप्रतिनिधि एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More