23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

तेल उद्योग सुरक्षा पुरस्‍कार 2013-14

देश-विदेश

नई दिल्ली: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने आज नई दिल्‍ली में ”तेल उद्योग सुरक्षा निदेशालय (ओआईएसडी)” की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में तेल और गैस क्षेत्र से जुड़े विजेता संगठनों के मुख्‍य कार्यपालकों को वर्ष 2013-14 के लिए ”तेल उद्योग सुरक्षा पुरस्‍कार” प्रदान किए। तेल उद्योग में विशेष सुरक्षा निष्‍पादन को बढ़ावा देने और उद्योगजगत के सदस्‍यों के बीच प्रतिस्‍पर्धा की एक सकारात्‍मक संस्‍कृति कायम करने के उद्देश्‍य से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने वर्ष 1987 में तेल उद्योग सुरक्षा पुरस्‍कार की एक प्रणाली शुरू की थी।

अपने सम्‍बोधन में श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने पुरस्‍कार विजेताओं को बधाई देते समय देश में महत्‍वपूर्ण तेल और गैस इकाइयों की संरक्षा और सुरक्षा की जरूरत पर बल दिया। इस कार्यक्रम को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सचिव श्री के.डी.त्रिपाठी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव श्री संदीप पोंडरिक, तेल उद्योग सुरक्षा निदेशालय के कार्यकारी निदेशक श्री हीरक दत्‍ता ने भी संबोधित किया।

विभिन्‍न श्रेणियों में पुरस्‍कार विजेताओं की सूची निम्‍नानुसार है:

निष्‍पादन वर्ष 2013-14 में उद्योग के लिए ‘सुरक्षा पुरस्‍कारों’ की संख्‍या 28 और कर्मचारियों के लिए ‘व्‍यक्तिगत श्रेणी पुरस्‍कारों’ की संख्‍या 07 है
क्र.सं. समूह मूल्‍यांकन के लिए इकाई आधारित विचार किया गया  

वर्ष 2013-14 के पुरस्‍कारों विजेताओं की सूची

1 खोज और उत्‍पादन तेल और गैस संसाधन

(समुद्र में )

       ओएनजीसी-राजमुंदरी
2 तेल और गैस संसाधन

(समुद्र से दूर)

ओएनजीसी-बी193
3 समुद्र से दूर ड्रिलिंग रिग मै. ट्रांसओशन ड्रिलिंग सर्विसेज (I) प्रा.लि.
4 रिफाइनरीज रिफाइनरी एस्‍सार ऑयल (श्रेणी-1)
आईओसीएल-बीजीआर (श्रेणी-2)
5 अन्‍य प्रसंस्‍करण संयंत्र गैस प्रसंस्‍करण संयंत्र ओएनजीसी-उरान (श्रेणी-1)
कैर्न-राव्‍वा (श्रेणी-2)
6 देश के आर-पार पाइप लाइन कच्‍चा तेल पाइप लाइन आईओसीएल-पारादीप-हल्दिया-बरौनी

और

कैर्न-बारमेर-सलाया

7 उत्‍पादन पाइप लाइन एचपीसीएल-मुंदड़ा-दिल्‍ली
8 एलपीजी/गैस पाइप लाइन गेल-एचवीजे
9 पोल मार्केटिंग संगठन तेल विपणन कम्‍पनी –पीओएल बीपीसीएल-डब्‍ल्‍यूजेड
एचपीसीएल-डब्‍ल्‍यूजेड
10 एलपीजी मार्केटिंग संगठन तेल विपणन कम्‍पनी  -एलपीजी आईओसीएल-एनजेड
बीपीसीएल-डब्‍ल्‍यूजेड
11 सबसे अधिक प्रतिबद्ध निष्‍पादक समुद्र में तेल और गैस संसाधन शून्‍य
समुद्र से दूर तेल और गैस संसाधन शून्‍य
रिफाइनरी आईओसीएल-बीजीआर
गैस प्रसंस्‍करण संयंत्र गेल-गांधार
ओएमसी-पोल शून्‍य
ओएमसी-एलपीजी शून्‍य
12 नियर मिस रिर्पोटिंग:  सर्वश्रेष्‍ठ संगठन (नियर मिस/कर्मचारी) रिफाइनरी गुवाहाटी रिफाइनरी-आईओसीएल
अन्‍य प्रसंस्‍करण संयंत्र शून्‍य
देश के आर-पार पाइप लाइन शून्‍य
विपणन संचालन पीओएल-एचपीसीएल
एलपीजी-आईओसीएल
ई एंड पी संचालन (उत्‍पादन संचालन-समुद्र में/समुद्र से दूर)  – दुलिआजन – ऑयल इंडिया लिमिटेड
( ड्रिलिंग रिग) – शून्‍य

 

 

 

क्र.सं. समूह मूल्‍यांकन के लिए इकाई आधारित विचार किया गया  

वर्ष 2013-14 के पुरस्‍कारों विजेताओं की सूची

13 सुरक्षा के प्रति व्‍यक्तिगत योगदान व्‍यक्ति (कम्‍पनी/अनुबंध कर्मचारी) 1) श्री धवल बी मोदएस्‍सार-ऑयल रिफाइनरी
2) श्री अक्षय डी पटेलएस्‍सार-ऑयल रिफाइनरी
3)    सर्वश्री नाइजू ए वी,  

श्री चंदबाबू एस,  

श्री राजीव के सी और   

श्री चार्ल्‍स वी टी,

बीपीसीएल-कोच्चि रिफाइनरी

4)  श्री चौधरी वाराह नरसिम्‍हा दास,

वरिष्‍ठ प्रबंधक – ओ एंड डी, एसजेड,एचपीसीएल

5)   श्री अरुण टी, अधिकारी-एचपीसीएल, मंगलौर एलपीजी इम्‍पोर्ट टर्मिनल

 

6)   श्री देवासी, टीटी क्रियू, एचपीसीएल इरूप्‍पनम टर्मिनल
7)   मो. हनीफसुरक्षा गार्ड, कैर्न इंडिया से अनुबंध कर्मचारी

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More