Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या सात लाख के पार, 34 हजार से अधिक की मौत

देश-विदेश

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार (30 मर्च) को 34,610 हो गई तथा इससे संक्रमण के कुल मामले 727,080 हो गए। एएफपी ने आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार ग्यारह बजे यह आंकड़ा तैयार किया। इस बीमारी से जितने लोगों की मौत हुई है उनमें से दो तिहाई यूरोप के हैं।

चीन में दिसंबर में कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद 183 देशों और क्षेत्रों में इस वायरस से संक्रमण के कुल 727,080 मामले सामने आए हैं जिनमें से 142,300 स्वस्थ हो गए। एएफपी ने राष्ट्रीय प्राधिकारों एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त सूचना के आधार पर ये आंकड़े तैयार किए हैं, लेकिन ये वास्तविक संक्रमण के कुल मामलों का संभवत: महज एक हिस्सा प्रदर्शित करते हैं। कई देश बस उन्हीं मामलों का परीक्षण कर रहे हैं जिनमें अस्पताल में भर्ती की जरूरत होती है।

इटली में इस वायरस से 10,779 मरीजों की मौत हुई है और 97,689 लोग संक्रमित हैं। वहां कोरोना वायरस के पहले मरीज की मौत फरवरी के आखिर में हुई थी। वहां अबतक 13,030 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्पेन में पिछले चौबीस घंटे में 812 लोगों की मौत होने के साथ ही इस रोग के चलते अबतक 7,340 मरीजों की जान जा चुकी है। देश में इस बीमारी के 85,195 मामले सामने आ चुके हैं।

चीन में कोरोना से 3,304 लोगों की मौत
हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर चीन में कोरोना वायरस से 3,304 लोगों की मौत हुई है। देश में इस वायरस से संक्रमण के 81,470 मामले सामने आए जिनमें से 75,448 मरीज स्वस्थ हो गए। वहां रविवार से अबतक 31 नए मामले सामने आए हैं और चार मरीजों की जान चली गई। इस वायरस के संक्रमण का मामला सबसे पहले चीन में ही आया था।

ईरान में 2757, तो फ्रांस में 2606 की कोरोना से मौत
अन्य सबसे प्रभावित देश ईरान और फ्रांस हैं। ईरान में कोरोना वायरस से 2,757 मौतें हुई और 41,495 मामले सामने आए। फ्रांस में कोरोना वायरस ने 2,606 जिंदगियां छीन लीं और 40,174 मामले सामने आए। अमेरिका में 143,055 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये जिनमें से 2514 लोगों की जान चली गयी और 4865 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अंगोला में रविवार (29 मार्च) से इस बीमारी से पहली मौत सामने आई है।

यूरोप में 25 हजार से ज्यादा की मौत, अमेरिका-कनाडा में 149,298 केस
यूरोप में कोरोना वायरस से संक्रमण के 399,381 मामले सामने आए और 25,037 मरीजों की मौत हुई है। एशिया में 106,552 मामले सामने आए हैं और अब तक 3,827 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम एशिया में 50,643 मामले सामने आये और 2,847 मरीजों की जान चली गई। अमेरिका और कनाडा में कुल 149,298 मामले सामने आए हैं और अब तक 2,577 लोगों की मौत हुई है। अन्य मामले अन्य देशों एवं क्षेत्रों के हैं। Source Live Hindustan

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More