29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एन0आई0सी डाटा सेन्टर ए डिजी.कनेक्ट एवं परीक्षा कनेक्ट का उद्धघाटन एवं लोकार्पण करने के बाद अधिकारियों को सम्बोधित करते हुएः केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद इलेक्ट्रानिक सूचना प्रौधोगिकी तथा विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार ने एन0आई0सी के तकनीकी अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे बदलते भारत और डिजीटल इडियां कार्यक्रम में अपनी प्रतिभाए नवीनीकरण और शौध के जरिये बड़ी भूमिका निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि इस देश में कम्प्यूटर, मोबाइलए आधार और डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से बदलाव आ रहा है क्योंकि दूरदराज के गरीब और साधन विहीन लोग भी अब मोबाइल व इन्टरनेट का प्रयोग कर सशक्तीकरण से जुड़ रहे है।
केन्द्रीय मंत्री आज यहां योजना भवन में एन0आई0सी डाटा सेन्टर ए डिजी.कनेक्ट एवं परीक्षा कनेक्ट का उद्धघाटन एवं लोकार्पण करने के बाद एन0आई0सी के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने महानिदेशक एन0आई0सी नीता वर्मा को निर्देश दिये है कि सभी एन0आई0सी केन्द्रों पर डिजीटल देश पत्रिका को उपलब्ध कराया जाय ताकि तकनीकी अधिकारी देश की डिजीटलों जरूरतों और देश की डिजीटल मनोस्थति से वाकिफ रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश के सभी एन0आई0सी केन्द्रों में भारत सरकार द्वारा संचालित परियोजनाओं के बारे जानकारी रखी जाय तथा इन योजनाओँ के बारे में जनपद के एन0आई0सी अधिकारियों द्वारा आम जन मानस को भी अवगत कराया जाय जिससे कि आम नागरिक उन योजनाओँ का लाभ उठा सके।
मंत्री ने कामन सर्विस सेन्टर को भारत के तकनीकी सिपाही बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 55 हजार सेन्टर है जिसे बढ़ाकर 1 लाख से ऊपर किया जाय़। उन्होंने कहा कि कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम दलित महिलाओ को डिजीटल लिटरेसी में पारगंत बनाया जाय।
मंत्री ने सूचना प्रोधौगिकी के सतत एवं निरन्तर प्रयोग का मंत्र देते हुए कहा कि देश इसी की सहायता से आगे बढेगा। उन्होने कहा कि देश में 1 करोड़ डिजीटल लिटरेट प्रशिक्षित किये जा चुके है इनको बढ़ाकर 6 करोड़ किया जाना है।
स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया और स्टेन्डअप इंडिया की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि देश में 40 मोबाइल फैक्टरियां खोली गयी है। 125 करोड़ लोगों में 107 करोड़ लोग आधार कोर्ड युक्त है 50 करोड़ इन्टरनेट प्रयोग करते है। 25 करोड़ जनधन योजना में एक साल खाते खोले गये। लोगों को डिजी कनेक्ट, परीक्षा कनेक्ट योजना योजना के तहत सूदुर जनपदों से आये अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र स्वयं प्रदान किये। भारत सरकार के सेवानिवृत्त लोगों को जीवन प्रमाण पत्र योजना के तहत जोड़कर अब उनको जीवित प्रमाण पत्र घर बैठे उपलब्ध कराया जा रहा है।घर बैठे कोई भी व्यक्ति ई. हास्पिटल योजना के तहत एम्स आदि बढ़ हास्पिटल में डाक्टरों से अपाइन्मेनट ले सकता है।
कार्यक्रम में मेयर श्री दिनेश शर्मा ने एन0आई0सी के तकनीकी अधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिजीटल इंडिया कार्यक्रम में एन0आई0सी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया ।
जनपद के सभी अधिकारी वीण्सी के माध्यम से जुडे रहे। सीतापुर ए बिजनौर ए गौरखपुर के डी0आई0ओ एन0आई0सी के साथ मंत्री जा द्वारा वी0सी के माध्यम वार्ता की गयी ।
कार्यक्रम महानिदेशक एन आई सी नीता वर्मा, उप महानिदेशक डी0सी मिश्रा, उप महानिदेशक विष्शु चन्द्रा, प्रमुख सचिव नियोजन मुकुल सिंघल और एम0डी यू पी डिस्कों अजयदीप सिंह और राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी डा0 सौरभ गुप्ता ने भी सम्बोधन प्रदान किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में एस0एफ0ए नकवी, जी पी सिंह, आशीष अग्रवाल, अंशू रोहतगी, आसिम आफताब, शैलेश श्रीवास्तव, राजेश कुमार गंगल आदि अन्य सभी बरिष्ठ अधिकारी उपिस्थति थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More