40 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ के नवनिर्मित भवन ‘यूसीएफ सदन’ का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

देहरादून: किसानों को अपने साथ जोड़ते हुए विलेज फार्मिंग की अवधारणा को साकार करने के लिए सहकारी क्षेत्र आगे आए। ग्रामीण आवास के क्षेत्र में सहकारी संस्थाएं राज्य सरकार के साथ पार्टनर की भूमिका निभाएं। गुरूवार को देहरादून के अजबपुर कलां में उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ के नवनिर्मित भवन ‘यूसीएफ सदन’ का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सहकारी संस्थाओं को कार्य करने की स्वायत्ता प्रदान करने से ही सहकारी क्षेत्र में प्रगति हो सकती है। जहां विकेंद्रीकरण है, वहीं तरक्की है।
नवनिर्मित भवन के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में काम करने वाले इसे एक उदाहरण के तौर पर लें। राज्य में सहकारिता के विकास में इफ्को की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। किसानों को साॅयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए अभियान चलाया गया है। ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार जिले में साॅयल हेल्थ कार्ड के कार्य में इफ्को के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा अनुरोध करने पर कार्यक्रम में उपस्थित इफ्को के प्रबंध निदेशक डा.उदय शंकर अवस्थी ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों में सहकारी क्षेत्र में काफी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। किसानों को ऋण देने में सहकारी बैंक आगे हैं। सहकारिता का क्षेत्र राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। सहकारी क्षेत्र के हित में अनेक निर्णय लिए गए हैं। इसी का परिणाम है कि आज रेशम फेडरेशन की उपस्थिति दिख रही है। 5-6 दुग्ध संघ लाभ की स्थिति में आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण आवास के क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए सहकारी संघ रोड़मैप तैयार करे। विलेज फार्मिंग में भी सहकारिता की महत्वर्पूण भूमिका हो सकती है। ग्रामीण उत्पादों के विपणन में महिला स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जा सकता है।
सहकारिता मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में उत्तराखण्ड सहकारी संघ का अमूल्य योगदान हो सकता है। मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। यूसीएफ के नए भवन के लोकार्पण पर बधाई देते हुए श्री आर्य ने कहा कि राज्य में सहकारिता निरंतर नए विकास के सोपानों को छू रहा है।
इफ्को के प्रबंध निदेशक डा. उदय शंकर अवस्थी ने कहा के स्वस्थ, स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से काम करके सहकारिता में सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सहकारी संघ में तकनीकी विकास के लिए इफ्को द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, दिनेश अग्रवाल, विधायक नवप्रभात, विधायक राजकुमार ने भी नवनिर्मित भवन के लिए यूसीएफ को बधाई दी। उत्तराखण्ड सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने राज्य में सहकारिता की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए संघ को सहयोग व मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री श्री रावत, सहकारिता मंत्री यशपाल आर्य व इफ्को के प्रबंध निदेशक डा. अवस्थी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More