जल, थल और नभ में महिलाओं के नए कीर्तिमान विकसित भारत के निर्माण में मील के पत्थर साबित होंगे: पीएम

देश-विदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जल, थल और नभ में महिलाओं के नए कीर्तिमान विकसित भारत के निर्माण में मील के पत्थर साबित होंगे।

श्री मोदी पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सेरांग संध्या ने एक फेरी की कमान संभाली है, जो लोगों को उनके गंतव्य-स्थल तक ले जाएगी।

प्रधानमंत्री ने उपरोक्त उपलब्धियों के बारे में ट्वीट किया;

“नारीशक्ति को नमन! जल-थल और नभ में महिलाओं के नित-नए कीर्तिमान विकसित भारत के निर्माण में मील के पत्थर साबित होंगे।”

Related posts

ऑस्ट्रिया के वियना में 20 जून, 2018 को ओपेक फोरम में पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान का भाषण

लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पूर्वोत्‍तर क्षेत्र की अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा (करीब 5500 किलोमीटर) को बंद किया गया: डा. जितेन्‍द्र सिंह

ग्रामीण और संसाधन की कमी वाले क्षेत्रों में कोविड -19 के शीघ्र निदान के लिए डीएसटी समर्थित स्टार्टअप ने सस्ती जांच किट विकसित की